भोजपुर:बिहार केभोजपुर में सड़क हादसा हुआ. यहां एक अनियंत्रित बस ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में बाइक सवार की बस से कुचल कर दर्दनाक मौत हो गई. घटना जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के देकुड़ा मोड़ के पास की है.
भोजपुर में सड़क हादसा: बस की चपेट में आने वाले बाइक सवार मृतक की पहचान भोजपुर जिले के देकुड़ा गांव निवासी स्व. कन्हैया तिवारी के पुत्र कृष्णा तिवारी के रूप में हुई है. घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस भी घटनास्थल पहुंची.
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया:वहां पहुंचने के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा दर्ज किया और परिजनों को घटना की जानकारी दी. इधर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. इस दौरान उन्होंने मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया. जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को काफी देर तक समझाया और सकारात्मक आश्वासन दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ.
परिजनों में मचा कोहराम: मामला शांत होने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच-पड़ताल में जुट गई है. वहीं टक्कर मारने वाली बस को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. बहरहाल इन दिनों अक्सर तेज रफ्तार की वजह से सड़क हादसा की सूचना मिल रही है, जो कहीं ना कहीं प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है.
ये भी पढ़ें:शिवहर में अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा ट्रैक्टर, सीख रहे शख्स की गई जान - Death in Sheohar road accident