राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में रोडवेज व पिकअप में आमने-सामने की भिड़ंत, कई यात्री जख्मी - भीलवाड़ा में सड़क हादसा

भीलवाड़ा के आसींद के निकट रोडवेज बस और पिकअप में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में पिकअप का चालक गंभीर घायल हो गया. वहीं, रोडवेज में सवार लगभग एक दर्जन यात्रियों को हल्की चोट आई है.

Road Accident in Bhilwara
रोडवेज व पिकअप में आमने-सामने भिड़ंत

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 26, 2024, 10:32 AM IST

भीलवाड़ा. जिले से गुजरने वाले भीलवाड़ा-ब्यावर राजमार्ग पर आसींद के निकट सोमवार को रोडवेज बस व अनार से भरी पिकअप गाड़ी में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, रोडवेज में सवार लगभग एक दर्जन यात्रियों को हल्की चोट आई है. सूचना मिलते ही आसींद व ब्यावर जिले की बदनोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया.

बदनोर थाना प्रभारी भंवरलाल जाट ने कहा कि आसींद क्षेत्र में स्थित भगवान श्री देवनारायण जन्मस्थली मालासेरी से जयपुर के बीच चलने वाली राजस्थान पथ परिवहन निगम की बस जयपुर की ओर जा रही थी. इस बीच परा बालाजी के पास ब्यावर की तरफ से आ रही अनार से भरी एक पिकअप गाड़ी में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में पिकअप चालक गंभीर घायल हो गया. वहीं, रोडवेज में यात्रा कर रहे लगभग एक दर्जन यात्रियों को भी चोटें आई हैं. घायलों को आसींद सामुदायिक अस्पताल में उपचार के लिए रेफर किया गया है.

हादसे के बाद सड़क पर बिखरे अनार

सड़कों पर बिखरे अनार :पिकअप गाड़ी अनार से भरी हुई थी. ऐसे में हादसे के बाद रोड पर अनार बिखर गए. आस-पास के ग्रामीण रोड पर बिखरे अनारों को समेट कर अपने घर ले गए.

बस में सवार 12 लोगों को भी आई चोटें

ड्राइवर फंसा पिकअप में :हादसा इतना भीषण था कि अनार से भरी पिकअप गाड़ी राजमार्ग के नीचे खाई में जा गिरी. पिकअप गाड़ी को जेसीबी के माध्यम से सीधा किया गया. इस बीच पिकअप चालक हादसे के बाद करीब एक घंटे तक पिकअप में फंसा रहा और घाय हो गया. उसे बाहर निकाल कर आसींद चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. हादसे की बाद ब्यावर भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया, जिसे बाद में प्रशासन ने सुचारू करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details