बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बचपन की दोस्ती को किसी की नजर लग गई', बेतिया में दो दोस्तों की मौत, एक-दूसरे पर छिड़कते थे जान - Road Accident In Bettiah - ROAD ACCIDENT IN BETTIAH

Two Friend Death In West Champaran : लगता है जैसे बचपन की दोस्ती को किसी की नजर लग गई और सड़क हादसे में दोनों जिगरी दोस्तों की मौत हो गई. बचपन से दोनों दोस्त साथ रहते थे, साथ खाते थे आज सड़क दुर्घटना में दोनों की एक साथ मौत हो गई. दोनों दोस्त के घर में मातम पसरा हुआ है. पढ़ें पूरी खबर.

बेतिया में दो दोस्तों की मौत
बेतिया में दो दोस्तों की मौत (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 3, 2024, 4:15 PM IST

पश्चिम चंपारण : बिहार के बेतिया में सड़क हादसा हुआ है. जहां दो दोस्तों की मौत हो गई है. मामला मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लौकर गांव का है. दोनों मित्र एक बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे. तभी किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई. मृतकों की पहचान मानपुर थाना क्षेत्र के भरभीरिया गांव निवासी सागर राम के पुत्र जोखन राम और फीकी राम के पुत्र सतन राम के रूप में हुई है.

बेतिया में सड़क हादसे में दो की मौत :ग्रामीणों ने बताया कि दोनों बचपन के दोस्त थे. दोनों की दोस्ती ऐसी थी कि एक दूसरे के बिना कहीं वह आते-जाते नहीं थे. आज घर से दोनों एक साथ किसी काम के लिए बाइक से जा रहे थे. तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही दोनों दोस्तों की मौत हो गई.

बेतिया जीएमसीएच पहुंचे मृतक के परिजन. (ETV Bharat)

'दोस्ती को किसी की नजर लग गई' : घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में मातम पसरा हुआ है. लोगों का कहना है कि इन दोनों के बचपन की दोस्ती पर किसी की नजर लग गई और आज यह दोनों एक साथ यह दुनिया छोड़कर चले गए. मृतक जोखन राम की मां ने बताया कि सतन ने मुझसे कहा, 'चाची हम और जोखन एक जगह जातबानी, जल्दी आ जायेम. अब उ दूनों कब आइब'.

शवों का कराया गया पोस्टमार्टम :वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया. जहां अस्पताल प्रशासन के द्वारा मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details