बाड़मेर.जिले के शिव थाना क्षेत्र के निम्बला गांव के पास शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है. श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और चारे से भरी पिकअप गाड़ी के बीच आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बोलेरो कैंपर चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.
हेड कांस्टेबल सूरज सिंह के अनुसार गुजरात निवासी लोग बोलेरो कैंपर में सवार होकर रामदेवरा दर्शन के लिए जा रहे थे. जिले में एनएच 68 पर निम्बला गांव की सरहद पर शनिवार सुबह हादसा हुआ है. बोलेरो कैंपर गाड़ी की सामने से आ रही चारे से भरी पिकअप गाड़ी से टक्कर हो गई. हादसे में चालक की मौत हो गई. वहीं घायलों को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है.