राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बोलेरो और पिकअप में भिड़ंत, 1 की मौत, 8 घायल... गुजरात से रामदेवरा जा रहे थे श्रद्धालु - Road accident in barmer

गुजरात से रामदेवरा जा रही श्रद्धालुओं की गाड़ी बाड़मेर जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बोलेरो कैम्पर और चारे से भरी पिकअप में भीषण भिंड़त से 1 व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए.

ROAD ACCIDENT IN BARMER
बोलेरो और पिकअप की भिड़ंत

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 20, 2024, 11:24 AM IST

Updated : Apr 20, 2024, 1:20 PM IST

बोलेरो और पिकअप की भिड़ंत

बाड़मेर.जिले के शिव थाना क्षेत्र के निम्बला गांव के पास शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है. श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और चारे से भरी पिकअप गाड़ी के बीच आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बोलेरो कैंपर चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.

हेड कांस्टेबल सूरज सिंह के अनुसार गुजरात निवासी लोग बोलेरो कैंपर में सवार होकर रामदेवरा दर्शन के लिए जा रहे थे. जिले में एनएच 68 पर निम्बला गांव की सरहद पर शनिवार सुबह हादसा हुआ है. बोलेरो कैंपर गाड़ी की सामने से आ रही चारे से भरी पिकअप गाड़ी से टक्कर हो गई. हादसे में चालक की मौत हो गई. वहीं घायलों को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है.

इसे भी पढ़ें :बूंदी में रफ्तार ने ली दो युवकों की जान, पेड़ से टकराई अनियंत्रित बुलेट - Road Accident in Bundi

हादसे के बाद हाईवे पर लगा लंबा जाम : पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है. हादसे की सूचना परिजनों को दी गई है. उनके आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी. फिलहाल सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. वहीं, पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी. हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों का लंबा जाम लग गया था. पुलिस ने घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू करवाया.

Last Updated : Apr 20, 2024, 1:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details