बरेली:मीरगंज थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर बुधवार की देर शाम सड़क हादसा हो गया. अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौत हो गई. युवक अपने गांव से बाइक पर सवार होकर रिश्तेदार के घर दावत खाने जा रहा था. हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
शीशगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मानपुर निवासी अजय कुमार (22) रामपुर के मिलक थाना क्षेत्र में अपने रिश्तेदार के घर दावत खाने जा रहा था. इस दौरान रास्ते में श्रीराम धर्म कांटे के समीप अज्ञात वाहन ने युवक की बाइक में टक्कर मार दी. इससे युवक सड़क पर गिर गया. इसके बाद वाहन चालक फरार हो गया. इस हादसे में युवक को काफी गंभीर चोटे आईं. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने युवक को देखते ही मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि युवक की तीन माह पूर्व ही शादी हुई थी.
इसे भी पढ़े-IIT BHU के छात्र ने हॉस्टल के कमरे में किया सुसाइड, दोपहर को घर से आया था