उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक में मारी टक्कर, चाचा-भतीजे की मौत, एक घायल - road accident in Bareilly - ROAD ACCIDENT IN BAREILLY

बरेली में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. मौके पर ही चाचा भतीजा की मौत हो गई. पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 29, 2024, 1:45 PM IST

बरेली:जिले के आंवला थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मार दी. इस हादसे में में चाचा-भतीजे सहित दो लोगों की मौत हो गई. जबकि, एक घायल हो गया. इलाज में लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

बरेली के आंवला थाना क्षेत्र के दल्लूपुरा खुर्द गांव के रहने वाला आकाश (22) रविवार की देर शाम अपने छोटे भाई आशीष और अपने 4 साल के भतीजे लक्ष्य के साथ एक बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था. तभी आंवला थाना क्षेत्र के मऊ गांव के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने आकाश की बाइक में टक्कर मार दी. तेज रफ्तार की टक्कर से बाइक सवार आशीष और भतीजा लक्ष्य की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, बाइक चला रहा आकाश घायल हो गया.

gfmgfgmgm

इसे भी पढ़े-हरदोई से गुड़गांव जा रही बस ईंट से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई, 8 से अधिक लोग घायल - Road Accident In Hapur

इसके अलावा बाइक से पास में चल रहे एक अन्य हुकुम सिंह भी हादसे का शिकार होकर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिन्हें, तुरंत इलाज के लिए बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर आंवला थाने की पुलिस पहुंची और ट्रैक्टर और उसके चालक को हिरासत में ले लिया.

क्षेत्राधिकार वाला निलेश सिंह ने बताया, कि बाइक और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर में दो लोगों की मौत हुई है. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही ट्रैक्टर चालक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े-सुल्तानपुर में तेज रफ्तार वाहन पलटा, 2 लोगों की मौत और 12 अन्य घायल - Road Accident In Sultanpur

ABOUT THE AUTHOR

...view details