छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत, 7 गंभीर रूप से घायल - ROAD ACCIDENT IN CHHATTISGARH

बालोद जिले में नामकरण संस्कार से लौट रहा परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया है.

Six people died in Road Accident balod
सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 5 hours ago

Updated : 5 hours ago

बालोद :सप्ताह के पहले दिन बालोद जिले से दुखद खबर सामने आ रही है. रविवार रात डोंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 7 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. मौके पर पुलिस की टीम ने घायलों को डौंडी सामुदायिक केंद्र भेजा.

सड़क हादसे में दर्दनाक मौत :जानकारी के मुताबिक, बालोद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र में 13 लोगों से भरी एक कार को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. इस घटना में 6 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें एक बच्चा, 4 महिला और 1 पुरुष शामिल हैं. वहीं, कार सवार 7 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को फौरन इलाज के लिए डौंडी भेजा है.

नामकरण संस्कार से लौट रहा था परिवार :कार में सवार लोग नामकरण संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने के बाद डौंडी से गुरेदा लौट रहे थे. इसी दौरान डौंडी थाना क्षेत्र के चोरहापड़ाव के पास कार को दल्लीराजहरा से भानुप्रतापपुर की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. कार सवार सभी लोग बालोद, महासमुंद और कवर्धा के निवासी बताए जा रहे हैं.

घायलों को रानांदगांव : घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने वहीं 7 अन्य घायलों को फौरन डौंडी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचाया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी घायलों को राजनांदगांव जिला अस्पताल रेफर किया गया है. सभी घायलों की हालात काफी नाजुक बनी हुई है. मौत का आंकड़ा भी बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.

केस दर्ज कर कार्रवाई में जुटी पुलिस : हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी में फंसे मृतकों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकला. जिसके बाद पंचनामा कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

दर्दनाक हादसे में इनकी हुई मौत :

  1. दुर्पत प्रजापति पिता पूना राम, उम्र 30, ग्राम गुरेदा (गुंडरदेही).
  2. सुमित्रा बाई कुम्भकार पति स्वर्गीय कार्तिक राम, उम्र 50 वर्ष, घोराड़ी महासमुंद.
  3. मनीषा कुम्भकार पति विश्वनाथ, उम्र 35 वर्ष, ग्राम घोराड़ी महासमुंद.
  4. सगुन बाई कुंभकार, उम्र 50 वर्ष, ग्राम कुम्हारपारा कवर्धा.
  5. ईमला बाई पति रेवा राम सिन्हा, उम्र 55, ग्राम गुरेदा (गुंडरदेही).
  6. जिग्नेश कुम्भकार पिता प्रीतम कुम्भकार, उम्र 7 वर्ष, ग्राम गुरेदा (गुंडरदेही).
छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र, कुल चार बैठकें होंगी, रजत जयंती वर्ष भी होगा खास
"31 मार्च 2026 से पहले करेंगे नक्सलवाद का खात्मा" : अमित शाह
छत्तीसगढ़ में सफेद बाघों का गढ़ बना दुर्ग का मैत्री बाग जू, देश में चौथा स्थान
Last Updated : 5 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details