अंबाला: खबर है कि ऑटो चालक की लापरवाही से अंबाला में महिला की मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान उत्तर प्रदेश की निवासी मीरा (23 साल) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की रहने वाली महिला मीरा अपनी बेटी के साथ अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर उतरी. वहां से चंडीगढ़ जाने के लिए वो ऑटो में बैठ गई. ऑटो जब अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से निकला तो चालक ने ऑटो की रफ्तार बढ़ा दी.
ऑटो से गिरने से महिला की मौत: बताया जा रहा है कि अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से निकलते ही ऑटो चालक रफ्तार में कट मारकर ऑटो चलाने लगा. जिसके चलते 23 वर्षीय मीरा चलते ऑटो से नीचे सड़क पर गिर गई. जब मीरा की बेटी चिल्लाई तो ऑटो चालक ने करीब 100 मीटर दूर जाकर ऑटो रोका. चलते ऑटो से गिरने की वजह से मीरा गंभीर रूप से घायल हो गई थी. जिसे इलाज के लिए सिरसा के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई.