हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला में सड़क हादसा: ऑटो चालक की लापरवाही से महिला की मौत, आरोपी गिरफ्तार - अंबाला में महिला की मौत

Road Accident In Ambala: अंबाला सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई. खबर है कि ऑटो चालक की लापरवाही से महिला की मौत हुई है. मृतका के परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Road Accident In Ambala
Road Accident In Ambala

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 25, 2024, 3:11 PM IST

अंबाला: खबर है कि ऑटो चालक की लापरवाही से अंबाला में महिला की मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान उत्तर प्रदेश की निवासी मीरा (23 साल) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की रहने वाली महिला मीरा अपनी बेटी के साथ अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर उतरी. वहां से चंडीगढ़ जाने के लिए वो ऑटो में बैठ गई. ऑटो जब अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से निकला तो चालक ने ऑटो की रफ्तार बढ़ा दी.

ऑटो से गिरने से महिला की मौत: बताया जा रहा है कि अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से निकलते ही ऑटो चालक रफ्तार में कट मारकर ऑटो चलाने लगा. जिसके चलते 23 वर्षीय मीरा चलते ऑटो से नीचे सड़क पर गिर गई. जब मीरा की बेटी चिल्लाई तो ऑटो चालक ने करीब 100 मीटर दूर जाकर ऑटो रोका. चलते ऑटो से गिरने की वजह से मीरा गंभीर रूप से घायल हो गई थी. जिसे इलाज के लिए सिरसा के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई.

ऑटो ड्राइवर गिरफ्तार: ASI रघुबीर सिंह ने बताया "सुबह उन्हें सूचना मिली थी कि अंबाला में सड़क हादसा हो गया. जिसमें महिला की मौत हो गई. महिला की पहचान मीरा के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के हरदोई की रहने वाली थी. परिजनों की शिकायत पर ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सौंप दिया है." वहीं महिला के परिजनों ने आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें- युवक की हत्या कर शव नहर में फेंकने मामले में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 1 नाबालिग सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- पति लूट और स्नैचिंग की वारदातों को देता था अंजाम, पत्नी सामान बेचने का करती थी काम, 2 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details