करनाल: सवा दो साल के लंबे इंतजार के बाद हरियाणा के 35 शहरी निकायों के चुनाव की घोषणा हो गई है. राज्य में दो चरणों में शहरी निकाय चुनाव होंगे. चुनाव की घोषणा होते ही भारतीय जनता पार्टी के करनाल में मेयर पद के उम्मीदवारों की लिस्ट लंबी होती दिखाई दे रही है. एक दर्जन लोगों ने मेयर पद का चुनाव लड़ने के लिए आवेदन किया है. अटकलें है कि जल्द ही भाजपा फाइनल चेहरे पर मुहर लगा सकती है.
दो चरणों में होगा चुनाव: आठ नगर निगमों, चार नगर परिषदों और 21 नगर पालिकाओं के मेयर, अध्यक्ष और पार्षदों के साथ अंबाला और सोनीपत नगर निगमों में मेयर के उप चुनाव के लिए दो मार्च को वोट पड़ेंगे. अकेले पानीपत नगर निगम के लिए नौ मार्च को दूसरे चरण में मतदान होगा. दोनों चरणों में होने वाले चुनाव के नतीजे 10 दिन बाद 12 मार्च को आएंगे. उन सभी शहरी निकाय क्षेत्रों में आचार संहिता लगा दी गई है, जहां पर चुनाव होने हैं.
इच्छुक लोगों ने जमा कराया बायोडाटा: करनाल नगर निगम, नीलोखेडी नगर पालिका, इंद्री नगर पालिका, असंध नगर पालिका के चुनाव की तारीख 2 मार्च 2025 निश्चित हुई है, इस को लेकर भाजपा कार्यालय कर्ण कमल में पार्षद और मेयर पद और चेयरमैन का चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों ने भाजपा कार्यालय कर्ण कमल सेक्टर 9 में अपना बायोडाटा कार्यकारी जिलाध्यक्ष बृज गुप्ता को जमा करवाया है.
20 वार्डों के लिए मिले 145 आवेदन: इस विषय में भाजपा जिला कार्यकारी अध्यक्ष बृज गुप्ता ने बताया, "करनाल नगर निगम से भाजपा की टिकट पर मेयर पद का चुनाव लड़ने के लिए निवर्तमान मेयर रेनु बाला गुप्ता, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक सुखीजा, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कृष्ण गर्ग, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर राजेश अघी, मोनिक गर्ग, वरिष्ठ समाजसेवी भारत भूषण कपूर, निशांत शर्मा शानु, योगेश बुघरा, संजीव मेहता, विनय पासवाल, पूर्व पार्षद मुकेश अरोड़ा और अनूप भारद्वाज सहित 12 लोगों ने भाजपा से टिकट के लिए आवेदन किया है.
करनाल नगर निगम के 20 वार्डों में नगर पार्षद के चुनाव पर भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए 145 आवेदन मिले हैं. बता दें कि इसी तरह इंद्री नगर पालिका में चेयरमैन पद के लिए भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए 4 और वार्डों के चुनाव के लिए 19 और असंध नगर पालिका चेयरमैन पद के लिए 5 और नीलोखेड़ी पालिका चेयरमैन पद पर भाजपा की टिकट पर 4 लोगों ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताते हुए आवेदन किया है. जल्द ही भाजपा इन आवेदनों पर सही निर्णय लेगी.