राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कंटेनर की टक्कर से पति-पत्नी की मौत, भड़के लोगों ने चालक को जमकर पीटा - Couple Died in Alwar - COUPLE DIED IN ALWAR

Road Accident in Alwar, अलवर शहर के बगड़ तिराहे पर मंगलवार शाम को कंटेनर ने मोपेड बाइक को टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई. दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है. बगड़ तिराया थाना प्रभारी उमा शंकर ने बताया कि बुधवार को शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

Couple Died in Alwar
सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 2, 2024, 8:49 PM IST

मृतक के परिजन ने क्या कहा, सुनिए...

अलवर.जिले के बगड़ तिराया थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में दंपती की मौत हो गई. बगड़ तिराया थाना प्रभारी उमा शंकर ने बताया कि शाम को फोन के जरिए सूचना मिली कि कंटेनर ने एक मोपेड बाइक को टक्कर मार दी है, जिसमें पति-पत्नी घायल हो गए हैं, जिनका जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. दोनों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. बुधवार सुबह परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम होगा.

मृतक के परिजन गुलाब सिंह ने बताया कि मृतक धनीराम उम्र (45) व उसकी पत्नी मृतिका विमला देवी उम्र (40) निवासी पिपरौली के हैं, जो निजी काम के लिए बगड़ तिराए आए थे. वापस लौटते समय बगड़ तिराए के गौशाला के सामने कंटेनर ने उनको टक्कर मार दी, जिससे दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजनों को सूचना लगते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उनको अलवर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान पति-पत्नी की मौत हो गई.

पढ़ें :ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को मारी टक्कर, दो युवकों की मौके पर मौत - Truck Hits Bike IN Bhilwara

पीड़ित परिजन ने बताया कि मृतक की एक लड़की और तीन लड़के हैं. मृतक किराना की दुकान का काम करता था, जबकि मृतक की पत्नी मजदूरी करती थी. दोनों मंगलवार देर शाम को बाजार से सामान लेने गए थे. बाजार से घर वापस जाते समय यह हादसा हो गया. कंटेनर के खलासी ने बताया कि चालक हजारीलाल मीणा निवासी मालाखेड़ा ने अधिक शराब पी रखी थी. हादसे के बाद मौके पर जमा हुए लोगों ने चालक की पिटाई कर डाली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details