उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में कार का स्टेयरिंग फेल होने से सड़क से नीचे गिरा वाहन, टक्कर लगने से स्कूटी सवार 2 युवक घायल - mussoorie car accident - MUSSOORIE CAR ACCIDENT

Mussoorie Road Accident मसूरी में फिर सड़क हादसा हुआ है. स्टेयरिंग फेल होने के कारण एक कार स्कूटी को टक्कर मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में दो युवक घायल हो गए. एक युवक की हालत गंभीर है. उसे प्राथमिक इलाज के बाद देहरादून हायर सेंटर रेफर किया गया है.

MUSSOORIE CAR ACCIDENT
मसूरी सड़क हादसा (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 11, 2024, 11:54 AM IST

मसूरी:बार्लोगंज शॉर्टकट रोड हिल बर्ड स्कूल के पास एक कर अनियंत्रित होकर दूसरी सड़क पर जा गिरी. कार की चपेट में एक स्कूटी में सवार दो लोग आ गए. एक स्कूटी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसको स्थानीय लोगों की मदद से उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसको देहरादून रेफर कर दिया.

घटना की सूचना मिलने पर मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह के समय एक कार बार्लोगंज से मसूरी की ओर आ रही थी. मोड़ पर अचानक से कार का स्टेयरिंग लॉक हो गया. इस वजह से वह अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे एक स्कूटी में बैठे दो लड़कों को टक्कर मारते हुए दूसरी सड़क पर जा गिरी. हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस युवक को उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया.

पता चला कि सड़क किनारे पैराफिट ना होने के कारण पूरा हादसा पेश आया है. अगर सड़क किनारे पैराफिट होता तो शायद गाड़ी सड़क पर ही रुक जाती. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को कई बार सड़क किनारे पैराफिट के निर्माण करने के लिये कहा गया, परन्तु राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. डॉ संतोष नेगी ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा दो युवकों को अस्पताल लेकर आया गया था. इनमें से प्रदीप पनौली पुत्र स्वर्गीय गोपेश्वर पनौली निवासी चंबा उम्र 34 वर्ष के सिर में गंभीर काफी चोट है. उसको प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहीं नरेंद्र सिंह नेगी पुत्र सोहन सिंह नेगी निवासी भंडार गांव चंबा उम्र 32 वर्ष जो ग्रीन चौक पर अर्बन टर्बन में शेफ का काम करता है, उसको हल्की चोट आई थी. प्राथमिक उपचार कर उसे डिस्चार्ज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: मसूरी में कार खाई में गिरने से भीषण हादसा, IMS और DIT कॉलेज के 4 छात्रों और 1 छात्रा की मौत, सीएम धामी ने जताया दुख

ABOUT THE AUTHOR

...view details