प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से समीक्षा अधिकारी (RO), सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामले को लेकर मुकदमा दर्ज करवाया गया है. आयोग के सचिव अशोक कुमार की तहरीर के आधार पर सिविल लाइंस पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है.
दो पालियों में आयोजित हुई थी परीक्षा :यूपी लोक सेवा आयोग के सचिव की तरफ से सिविल लाइंस थाने में दी गई तहरीर में बताया गया है कि 11 फरवरी 2024 को दो पालियों में समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारम्भिक परीक्षा हुई थी. परीक्षा से सम्बंधित सामान्य अध्ययन के पहले पेपर के 103 नंबर पर लिखे प्रश्नपत्र व उसके उत्तर जिस पर कोई सीरीज अंकित नहीं था. लेकिन वो बी सीरीज के पहले पेपर से मिल रहे थे. इसके अलावा सामान्य हिन्दी के दूसरे पेपर के 25 नंबर प्रश्नपत्र व उसके उत्तर जिस पर कोई सीरीज प्रिंट नहीं था. लेकिन, वो सी सीरीज के पेपर से मिल रहे थे. दोनों पेपर परीक्षा के समय वायरल होने की सूचना उन्हें समाचार पत्रों और सोशल मीडिया के जरिये जानकारी मिली. इसी के साथ इस मामले से जुड़े तमाम प्रत्यावेदन उन्हें आयोग की ईमेल पर मिले हुए हैं, जिसके जरिये यह बताया जा रहा है कि परीक्षा के दौरान उनके सवाल सोशल मीडिया में वायरल किये गए हैं. आयोग के सचिव की तरफ से पुलिस से मांग की गई है कि पूरे मामले की तकनीक के विशेषज्ञों से जांच करवाकर उनका पता लगाकर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए.