शिमला:हिमाचल के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी शिमला में एक बार फिर से मरीजों की परेशानी बढ़ने वाली है. आईजीएमसी के आरकेएस कर्मचारियों ने पहले पेन डाउन स्ट्राइक किया, लेकिन एक सप्ताह का समय बीत जाने के बावजूद सरकार ने उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया. जिससे नाराज आरकेएस कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.
आरकेएस कर्मचारी के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि मरीजों की पर्ची बनाने, दाखिल करना, टेस्ट फीस लेने का काम यही डाटा ऑपरेटर करते हैं. बता दें कि पिछले दिनों आरकेएस कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात की थी. इस दौरान सीएम सुक्खू ने आरकेएस कर्मियों की मांग पर जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था. इसके बावजूद अब तक उनकी मांगे नहीं मानी गई है.