पटना: राजधानी पटना में रविवार 12 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो करेंगे. रोड शो को सफल बनाने के लिए एनडीए नेताओं ने पूरी तैयारी कर रखी है. पूरे बिहार से कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है. पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए रोड शो का आयोजन किया गया है तो इन दोनों क्षेत्रों के भाजपा प्रत्याशी ने घर-घर जाकर लोगों को रोड शो में शामिल होने का न्योता दिया है. पीएम के रोड शो पर राजद ने निशाना साधा है.
"तेजस्वी यादव के जॉब शो के कारण प्रधानमंत्री को एयर शो और रोड शो करना पड़ रहा है. प्रधानमंत्री के रोड शो से महागठबंधन और राजद परेशान नहीं है, क्योंकि राजद के लिए खोने को कुछ नहीं है. हम लोग जीरो से शुरू कर रहे हैं. राजद 0 से 40 पर जाने वाला है. खोने के लिए तो एनडीए और बीजेपी के पास है."- एजाज अहमद, आरजेडी प्रवक्ता
युवाओं के लिए करेंगे जॉब शोः राजद प्रवक्ता ने कहा कि आज युवाओं को तेजस्वी यादव पर विश्वास है. तेजस्वी यादव मतलब नौकरी और रोजगार हो गया है. इसलिए प्रधानमंत्री के रोड शो का कोई असर पड़ने वाला नहीं है. इससे पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी 9 मई को सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट किया था. जिसमें लिखा था "प्रधानमंत्री जी 𝐀𝐢𝐫 𝐒𝐡𝐨𝐰 करे चाहे 𝐑𝐨𝐚𝐝 𝐒𝐡𝐨𝐰 करे, कोई फर्क नहीं पड़ता. हम तो युवाओं के लिए 𝐉𝐨𝐛 𝐒𝐡𝐨𝐰 करेंगे."
51 जगहों पर स्वागत की योजना: सबसे खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत 51 जगहों पर किए जाने की योजना है. बिहार के ऐतिहासिक विरासत को प्रदर्शित किया जाना है. प्रधानमंत्री के काफिले में सबसे आगे 500 की संख्या में महिला कार्यकर्ता होगी. उसके बाद 500 से ज्यादा युवा कार्यकर्ता तैनात होंगे, उसके बाद फिर प्रधानमंत्री का रथ होगा.