बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'17 महीने वाली तेज तर्रार तेजस्वी सरकार...' RJD दफ्तर के बाहर लगा पोस्टर - RJD POSTER WAR

आरजेडी कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगा है जिसमें नीतीश कुमार को घोंघा और तेजस्वी को घोड़े पर दिखाया गया है.

RJD poster war
आरजेडी का पोस्टर वार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 14, 2025, 12:59 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लगातार बिहार में पोस्टर वॉर देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में आरजेडी कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने एक पोस्टर लगाया है. इस पोस्टर के जरिए यह दावा किया है कि 2025 में तेज तर्रार तेजस्वीकी सरकार आ रही है.

आरजेडी का पोस्टर वार: पोस्टर में लिखा हुआ है कि 17 महीने में तेजस्वी यादव ने जो कुछ कर दिखाया, नीतीश कुमार ने 17 साल में ऐसा कुछ नहीं कर पाए. पोस्टर में तेजस्वी यादव को घोड़े की सवारी करते हुए हाथ में लालटेन लिए हुए आगे बढ़ते दिखाया गया है. वहीं दूसरी तरफ नीतीश कुमार को घोंघा यानी स्नेल की सवारी करके धीरे-धीरे विकास करते हुए दिखाया गया है.

आरजेडी पोस्टर वार (ETV Bharat)

पोस्टर के जरिए नीतीश-तेजस्वी की तुलना: नीतीश कुमार की तस्वीर के पीछे मुख्यमंत्री की कुर्सी भी बंधी हुई दिखाई गई . पोस्टर के जरिए राजद कार्यकर्ता ने यह दिखाने की कोशिश की है कि नीतीश कुमार की सरकार सुस्त गति में विकास कर रही है जबकि तेजस्वी यादव जब नीतीश कुमार के साथ आए तो 17 महीने में ही लाखों युवाओं को रोजगार दिया और बहुत तेजी में काम किया है.

तेजस्वी की सरकार बनने का दावा: सामाजिक कार्यकर्ता ऋषि ने यह पोस्टर लगाया है. पोस्टर के माध्यम से कहा गया है कि बिहार की जनता अब तेज तर्रार सरकार चाहती है. वह सरकार तेजस्वी यादव दे सकते हैं इसीलिए जनता तेजस्वी यादव का साथ देगी. इस बार वर्ष 2025 में तेजस्वी सरकार बिहार में बनकर रहेगी.

जनता को लुभाने का हथकंडा!:कुल मिलाकर देखें तो तमाम पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुटी है. ऐसे में आरजेडी लोगों को बार-बार रोजगार और नौकरी की याद दिलाकर तेजस्वी यादव का काम याद दिलाने में लगी है. वहीं नीतीश कुमार को लगातार टायर्ड और रिटायर्ड सीएम बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें

'राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा', CM नीतीश के बेटे निशांत को 'प्रजा पुत्र' की सीधी चुनौती

'जहां मिलेंगे बाबू-सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना', वैलेंटाइन डे से पहले पटना में लगा पोस्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details