पटनाःबिहार में बढ़ते अपराध और गिरती कानून व्यवस्था के खिलाफ पटना में राजद का राजभवन मार्च निकाला गया. पार्टी के प्रदेश कार्यालय से राजद नेता और कार्यकर्ता राजभवन के लिए निकले, लेकिन प्रशासन ने राजद कार्यकर्ताओं को इनकम टैक्स चौराहे पर रोक दिया. राज भवन मार्च में पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता शामिल हुए. राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राजद विधायक भाई वीरेंद्र, राजद विधायक रीतलाल यादव सहित हजारों की संख्या में राजद कार्यकर्ता रहे.
'थके हुए मुख्यमंत्री हैं नीतीश कुमार': राजद के प्रतिनिधिमंडल को जिला प्रशासन के लोगों ने राज्यपाल के पास पहुंचाया. राजद के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने बताया कि बिहार में लगातार हो रहे अपराध के खिलाफ आज राजद के कार्यकर्ता राज भवन मार्च निकाले. कहा कि बिहार में लगातार हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार की घटनाएं हो रही है. लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. राज्यपाल से बिहार की बागडोर संभालने की मांग की.
"नीतीश कुमार थके मुख्यमंत्री के रूप में स्थापित हो गए हैं. यही कारण है कि अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. आज राजद के कार्यकर्ता महामहिम राज्यपाल से मांग कर रहे हैं कि बिहार में इस तरीके की घटना को देखते हुए हस्तक्षेप करें. बिहार की बागडोर अपने हाथों में लें. बढ़ते अपराध के कारण लोगों का जीन मुहाल हो गया है."-भोला यादव, राष्ट्रीय महासचिव, आरजेडी