बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजद विधायक ने सांसद राजीव प्रताप रूड़ी के दावे को बताया गलत, कहा- लोगों से छीना गया रोजगार - राजद विधायक रामानुज प्रसाद

RJD MLA Attacks On BJP MP: सोनपुर के राजद विधायक रामानुज प्रसाद ने सारण के बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी पर गंभीर आरोप लगाया है. राजद विधायक ने कहा कि जहां 9 महीने पानी नहीं रहता है, वहां अंतरराष्ट्रीय पोत टर्मिनल बनाया गया है. वहीं इसको बनाने में यहां के लोगों से रोजगार भी छीन लिया गया.

राजद विधायक रामानुज प्रसाद
राजद विधायक रामानुज प्रसाद

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 16, 2024, 11:01 AM IST

राजद विधायक रामानुज प्रसाद

छपरा: सारण जिले के सोनपुर के कालू घाट पर इंटरनेशनल पोर्टबनकर तैयार है. लेकिन इसपर सियासत भी शुरू हो गई है. लगभग 100 करोड़ की लागत से तैयार इस टर्मिनल को लेकर सोनपुर के राजद विधायक रामानुज प्रसाद ने सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जहां साल में 9 महीने पानी नहीं रहता है, वहां अंतरराष्ट्रीय पोत टर्मिनल बनाया गया है.

'लोगों से छीना गया रोजगार': राजद विधायक ने सांसद रूड़ी के दावों को गलत बताते हुए कहा कि उनके द्वारा रोजगार देने की बात कही गई है, लेकिन यहां रोजगार छीनने का काम किया गया है. कहा कि अंतरराष्ट्रीय पोत टर्मिनल को बनाने के लिए स्थानीय लोगों से काम नहीं लिया गया है. कहा कि यहां का सभी कार्य गुजरात की कंपनी को दिया गया, यहां तक की लेबर और मिस्त्री भी गुजरात के ही हैं.

"यह परियोजना अपने तय समय सीमा पर पूरी हो रही है इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं. लेकिन यहां के लोगों को रोजगार देने की जगह गुजरात की कंपनी और गुजरात से लेबर मंगा कर इसका निर्माण कराया गया है. यह सरासर अनुचित है, यहां के लोगों को रोजगार मिलना चाहिए था. किसी को रोजगार नहीं मिला."-रामानुज प्रसाद, राजद विधायक

स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग: राजद विधायक ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह बनने की वजह से कई सारे लोगों की रोजी-रोटी छीन गई है. पहले ये जगह हमारे लोगों के लिए रोजगार का अड्डा था, कई सारे लोग यहां से कमाते-खाते थे. लेकिन अब अगर बंदरगाह का निर्माण कराया गया है, तो इसका लाभ जनता को मिले यही हमारी मांग है. प्राथमिकता के साथ हमारे लोगों को रोजगार देना चाहिए.

सांसद राजीव प्रताप रूडी ने क्या कहा था?:कालू घाट अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल के उद्घाटन के दौरान सांसद ने कहा था कि उत्तर भारत, बिहार और नेपाल को जोड़ने के लिए ये टर्मिनल काफी अहम है. इसकी क्षमता हर समय 400 ट्रक पार्क करने की है. 13.17 एकड़ में इसका निर्माण किया गया है. लगभग 100 करोड़ की लागत से ये बिहार को मोदी जी की ओर सौगात मिली है. इसके बनने से यहां के लोगों के लिए रोजगार के अवसर खुलेगा. जिसपर राजद विधायक ने अपनी प्रतिक्रिया दी.

पढ़ें:सारण में गंगा पर अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह का केंद्रीय मंत्री ने किया उद्घाटन, महज 24 महीने में तैयार हुआ टर्मिनल

ABOUT THE AUTHOR

...view details