बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मंदिर का रास्ता अंधविश्वास पाखंड और मूर्खता की ओर ले जाता है' फिर RJD विधायक फतेह बहादुर ने दिया विवादित बयान - MLA FATEH BAHADUR SINGH

आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह ने फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मंदिर का रास्ता अंधविश्वास पाखंड, मूर्खता की ओर ले जाता है.

राजद के डेहरी के विधायक फतेह बहादुर सिंह
राजद के डेहरी के विधायक फतेह बहादुर सिंह (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 6 hours ago

रोहतास:बिहार के रोहतास में डेहरी के राजद विधायक अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. दअरसल, राजद के डेहरी के विधायक फतेह बहादुर सिंह ने एक बार फिर मंदिर को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मंदिर का रास्ता अंधविश्वास पाखंड तथा मूर्खता की ओर ले जाता है.

रोहतास में RJD विधायक का विवादित बयान:दरअसल, डेहरी के देवरिया गांव में स्थित तकनीकी विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज समाज में दो रास्ते हैं. लोग बच्चे को मंदिर में भेजे या फिर स्कूल में, क्योंकि मंदिर अंधविश्वास, पाखंड और मूर्खता को बढ़ावा देने का काम करती है जबकि स्कूल हमें तर्कपूर्ण ज्ञान, वैज्ञानिकता और जीवन में बदलाव की ओर ले जाता है.

राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह (ETV Bharat)

किसी हिंदू धर्मग्रन्थ में हिंदू नहीं कहा गया: आरजेडी विधायक यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि हमें अब चुनना है कि हमें अपने बच्चों को कहां भेजने की आवश्यकता है. यह मेरा कहना नहीं है बल्कि सावित्रीबाई फूले का कहना है और उन्हीं के कही बातों को वह लोगों के बीच रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम बहुसंख्यकों को किसी हिंदू धर्मग्रन्थ में हिंदू नहीं कहा गया है. हमें शूद्र कहा गया है. उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों ने ब्राह्मणवाद की बात मानी उन्हें क्षत्रिय बना दिया.

"आज समाज में दो रास्ते हैं, लोग बच्चे को मंदिर में भेजे या फिर स्कूल में, क्योंकि मंदिर अंधविश्वास, पाखंड और मूर्खता को बढ़ावा देने का काम करती है जबकि स्कूल हमें तर्कपूर्ण ज्ञान, वैज्ञानिकता और जीवन में बदलाव की ओर ले जाता है. हमें अब चुनना है कि हमें अपने बच्चों को कहां भेजने की आवश्यकता है."-फतेह बहादुर सिंह, राजद विधायक, डेहरी, रोहतास

मां सरस्वती को लेकर दिया था विवादित बयान:उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने उनकी सेवा की. उन्हें वैश्य बना दिया और जिन लोगों ने इनकी बातों को नहीं माना. उन सभी को इन लोगों ने शूद्र बना दिया. जबकि मानव मानव एक समान है और प्रत्येक मानव में मनुष्यता सर्वोपरि होनी चाहिए. बता दें कि आरजेडी विधायक के बयान को लेकर खूब बवाल मचा था. उन्होंने खुद को महिसासुर का वंशज बताते हुए मां सरस्वती को लेकर विवादित बयान दिया था.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details