झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में झामुमो की उलगुलान न्याय महारैली में शामिल होंगे तेजस्वी यादव, महारैली को सफल बनाने में जुटे राजद के नेता और कार्यकर्ता - JMM Ulgulan Nyaya Rally In Ranchi - JMM ULGULAN NYAYA RALLY IN RANCHI

Ulgulan nyaya rally in Ranchi. इंडिया गठबंधन में शामिल तमाम दल रांची में होने वाली उलगुलान न्याय महारैली की तैयारियों में जुट गए हैं. इसके लिए आयोजक झामुमो पार्टी की ओर से विपक्षी दलों के कई बड़े नेताओं को आमंत्रण भेजा गया है. जिसमें बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने आगमन की सूचना दे दी है.

http://10.10.50.75//jharkhand/15-April-2024/jh-ran-03-rjdleadertejaswi-ulgulan-7210345_15042024185429_1504f_1713187469_876.jpg
JMM Ulgulan Nyaya Rally In Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 15, 2024, 9:23 PM IST

रांची: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव 21 अप्रैल को रांची के प्रभात तारा मैदान में होनेवाली झामुमो की न्याय उलगुलान महारैली में शामिल होंगे. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के पुत्र और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल को अपने रांची आगमन का कन्फर्मेशन दे दिया है. झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने यह जानकारी दी.

रांची में होने वाली उलगुलान महारैली से भाजपा में हताशाः डॉ मनोज

डॉ मनोज कुमार ने कहा कि झामुमो और इंडिया गठबंधन दलों की न्याय उलगुलान महारैली के आयोजन से भाजपा हताश और परेशान नजर आ रही है. इसलिए अभी से ही भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा महारैली के संदर्भ में गलत बयानबाजी की जा रही है. डॉ मनोज ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी से ही भाजपा को लोकसभा चुनाव में झारखंड, बिहार सहित देशभर में हार का डर सताने लगा है. भाजपा के नेता समझ चुके हैं कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री नहीं बनने जा रहे हैं.

एनडीए की उल्टी गिनती शुरू

ऐसे में अब बाबूलाल मरांडी सहित राज्य के सभी बड़े भाजपा नेता यह समझ चुके हैं कि 21 अप्रैल 2024 को रांची में होनेवाली उलगुलान न्याय महारैली के साथ ही झारखंड से भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टी आजसू की उल्टी गिनती शुरू होने वाली है. इसी हार के डर से एनडीए के नेता अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. डॉ मनोज कुमार ने कहा कि उलगुलान न्याय महारैली में संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए सभी विपक्षी दलों के नेता एक मंच पर होंगे और रांची के प्रभात तारा मैदान से मोदी की सत्ता से विदाई का शंखनाद करेंगे.

भाजपा का घोषणा पत्र लोक लुभावनः राजद

डॉ मनोज कुमार ने कहा कि भाजपा का घोषणा पत्र जो संकल्प पत्र के रूप में जारी हुआ है वह केवल और केवल लोक लुभावन घोषणा पत्र है. इसके बल पर भाजपा फिर एक बार देश की जनता को छलने का प्रयास करेगी, लेकिन अब लोग भाजपा के झूठे वादों के झांसे में नहीं आनेवाले हैं. आज ,देश की जनता यह जानना चाह रही है कि पिछले 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव के समय जो वादे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किए थे उसका क्या हुआ. हर वर्ष दो करोड़ बेराजगारों को नौकरी के हिसाब से 10 वर्षों में कहां गई 20 करोड़ नौकरियां, काला धन वापस आया कि नहीं , अगर काला धन आ गया तो हम सबके बैंक एकाउंट में 15 लाख रुपए क्यों नहीं आए. स्मार्ट सिटी का क्या हुआ? चुनावी चंदे में कैसे गड़बड़ी की, ये ऐसे सवाल हैं जिसे देश और राज्य की जनता जानना चाहती है.

राज्यभर से राजद कार्यकर्ता भारी संख्या में प्रभात तारा मैदान पहुंचेंगे:कैलाश यादव

राजद, झामुमो की उलगुलान न्याय महारैली को सफल बनाने में जुटा है. राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने बताया कि इंडिया गठबंधन के तत्वावधान में झामुमो की ओर से रांची के प्रभात तारा मैदान में उलगुलान न्याय महारैली को सफल बनाने में राजद जुटा है. पलामू में जहां प्रदेश राजद अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने महारैली की सफलता के लिए बैठक की है, वहीं राज्य भर के राजद नेताओं-कार्यकर्ताओं से महारैली में उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

पीएम मोदी पर राजद नेता ने साधा निशाना

राजद महासचिव कैलाश यादव ने बयान जारी कर बताया कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में सबसे ज्यादा जुमलेबाज और झूठे वादे करने वाले नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं. मोदी सरकार की अहंकारी नीतियों और सरकारी मशीनरियों का दुरुपयोग कर दिल्ली और झारखंड के जनप्रिय निर्वाचित मुख्यमंत्रियों को जेल में डालने से जनता आहत है. जनता यह जान चुकी है कि जो भ्रष्टाचारी भाजपा में शामिल हो जायें या उससे दोस्ती कर लें वह पाक साफ हो जाता है और जो उनकी जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करे उसके पीछे साजिश रचकर ईडी, आईटी और सीबीआई लगा दिया जाता है. यही तानाशाही है.

देश में असहिष्णुता का माहौल

उन्होंने कहा कि आज तमाम विपक्षी राजनीतिक दलों को अनैतिक रूप से टारगेट कर परेशान किया जा रहा है. देश में असहिष्णुता का माहौल बना दिया गया है. संवैधानिक संस्थाओं का गलत इस्तेमाल कर उससे असंवैधानिक काम लिया जा रहा है. देश की राष्ट्रीय संपदा को कुछ अपने खास उद्योगपति मित्रों, पूंजीपतियों के हाथों सौंपने की साजिश चल रही है.

ये भी पढ़ें-

कल्पना सोरेन ने ली उलगुलान की जिम्मेदारी, इंडिया ब्लॉक के नेताओं के साथ बना रहीं रणनाीति, 21 को रांची में होगी रैली - JMM Ulgulan Rally

21 अप्रैल को रांची में जेएमएम की उलगुलान रैली, राहुल गांधी-उद्धव ठाकरे समेत कई बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना - Lok Sabha Election 2024

रांची में उलगुलान महारैली के लिए देशभर के विपक्षी दलों के नेताओं को भेजा जा रहा है न्योता, जानिए कौन-कौन से बड़े नेता होंगे शामिल - Ulgulan Maharally In Ranchi

ABOUT THE AUTHOR

...view details