रांची: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव 21 अप्रैल को रांची के प्रभात तारा मैदान में होनेवाली झामुमो की न्याय उलगुलान महारैली में शामिल होंगे. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के पुत्र और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल को अपने रांची आगमन का कन्फर्मेशन दे दिया है. झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने यह जानकारी दी.
रांची में होने वाली उलगुलान महारैली से भाजपा में हताशाः डॉ मनोज
डॉ मनोज कुमार ने कहा कि झामुमो और इंडिया गठबंधन दलों की न्याय उलगुलान महारैली के आयोजन से भाजपा हताश और परेशान नजर आ रही है. इसलिए अभी से ही भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा महारैली के संदर्भ में गलत बयानबाजी की जा रही है. डॉ मनोज ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी से ही भाजपा को लोकसभा चुनाव में झारखंड, बिहार सहित देशभर में हार का डर सताने लगा है. भाजपा के नेता समझ चुके हैं कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री नहीं बनने जा रहे हैं.
एनडीए की उल्टी गिनती शुरू
ऐसे में अब बाबूलाल मरांडी सहित राज्य के सभी बड़े भाजपा नेता यह समझ चुके हैं कि 21 अप्रैल 2024 को रांची में होनेवाली उलगुलान न्याय महारैली के साथ ही झारखंड से भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टी आजसू की उल्टी गिनती शुरू होने वाली है. इसी हार के डर से एनडीए के नेता अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. डॉ मनोज कुमार ने कहा कि उलगुलान न्याय महारैली में संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए सभी विपक्षी दलों के नेता एक मंच पर होंगे और रांची के प्रभात तारा मैदान से मोदी की सत्ता से विदाई का शंखनाद करेंगे.
भाजपा का घोषणा पत्र लोक लुभावनः राजद
डॉ मनोज कुमार ने कहा कि भाजपा का घोषणा पत्र जो संकल्प पत्र के रूप में जारी हुआ है वह केवल और केवल लोक लुभावन घोषणा पत्र है. इसके बल पर भाजपा फिर एक बार देश की जनता को छलने का प्रयास करेगी, लेकिन अब लोग भाजपा के झूठे वादों के झांसे में नहीं आनेवाले हैं. आज ,देश की जनता यह जानना चाह रही है कि पिछले 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव के समय जो वादे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किए थे उसका क्या हुआ. हर वर्ष दो करोड़ बेराजगारों को नौकरी के हिसाब से 10 वर्षों में कहां गई 20 करोड़ नौकरियां, काला धन वापस आया कि नहीं , अगर काला धन आ गया तो हम सबके बैंक एकाउंट में 15 लाख रुपए क्यों नहीं आए. स्मार्ट सिटी का क्या हुआ? चुनावी चंदे में कैसे गड़बड़ी की, ये ऐसे सवाल हैं जिसे देश और राज्य की जनता जानना चाहती है.
राज्यभर से राजद कार्यकर्ता भारी संख्या में प्रभात तारा मैदान पहुंचेंगे:कैलाश यादव