बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में बोलीं बीमा भारती- '3 अप्रैल को मैं करूंगी नामांकन, पप्पू यादव करें सहयोग' - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

BIMA BHARTI : लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार महागठबंधन में पूर्णिया लोकसभा सीट हॉट सीट बन गया है. कांग्रेस नेता पप्पू यादव यहां से दावा कर रहे थे लेकिन महागठबंधन के ही घटक दल राजद ने बीमा भारती को पूर्णिया से टिकट दे दिया है. पढ़ें पूरी खबर.

राजद ने बीमा भारती को पूर्णिया लोकसभा से दिया टिकट
राजद ने बीमा भारती को पूर्णिया लोकसभा से दिया टिकट

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 27, 2024, 4:12 PM IST

राजद ने बीमा भारती को पूर्णिया लोकसभा से दिया टिकट

पूर्णियाः महागठबंधन के घटक दल राजद ने पूर्णिया लोकसभा सीट से बीमा भारती को टिकट दे दिया है. टिकट मिलने के बाद बुधवार को बीमा भारती पूर्णिया पहुंची और 3 अप्रैल को नामांकन करने की घोषणा की. उन्होंने पप्पू यादव से चुनाव में सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि पप्पू यादव हमारे बड़े भाई की तरह है. हमें उम्मीद है कि महागठबंधन के नेता होने के नाते मेरा सहयोग करें.

"पिता तुल्य राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, भाई तेजस्वी यादव और राजमाता राबड़ी देवी ने हमें पूर्णिया से टिकट देकर जनता के बीच भेजा है. 3 अप्रैल को नामांकन करेंगे. पप्पू यादव हमारे बड़े भाई हैं. उनसे निवेदन है कि महागठबंधन के नेता होने के नाते और बड़े भाई होने के नाते मेरा सहयोग करेंगे."-बीमा भारती, राजद उम्मीदवार

जनता से मौका देने की अपीलः टिकट मिलने के बाद बीमा भारती ने पूर्णिया में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया. इस दौरान बीमा भारती ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि राजद ने हमें पूर्णिया में सेवा करने का मौका दिया है. अगर पूर्णिया की जनता हमें मौका देती है तो जिस तरह से रुपौली में विधायक के रूप में काम किए उसी तरह पूर्णिया में सांसद के रूप में काम करेंगे.

हॉट सीट बना पूर्णियाः बता दें कि पूर्णिया हॉट सीट बन गया है. पप्पू यादव पहले से पूर्णिया से चुनाव लड़ने का दावा करते आ रहे हैं. हाल में उन्होंने अपनी पार्टी जाप को कांग्रेस में विलय करते हुए पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. इसको लेकर लालू प्रसाद यादव से मुकालात भी की थी.

पप्पू यादव ले चुके हैं प्रणः हालांकि इसके बाद बीमा भारती जदयू से इस्तीफा देकर राजद में शामिल हो गई. उस वक्त चर्चा थी कि बीमा बारती पूर्णिया से चुनाव लड़गी. इसके बाद पप्पू यादव ने तुंरत ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वे पूर्णिया से ही चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा था कि "मर जाएंगे कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे. दुनिया छोड़ देंगे पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे."

अब क्या करेंगे पप्पू यादव? मंगलवार को पप्पू यादव एक बार फिर पूर्णिया पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मैं पूर्णिया से ही चुनाव लड़ूंगा नहीं तो कहीं से नहीं लड़ूंगा. अब बीमा भारती को लेकर जो चर्चा थी वो सच साबित हुआ. राजद ने टिकट दे दिया है. अब देखना है कि पप्पू यादव क्या फैसला लेते हैं? बीमा भारती का सहयोग करते हैं कहीं और से चुनाव लड़ते हैं?

यह भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details