पलामूः बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती से राष्ट्रीय जनता दल का चुनावी अभियान शुरू होगा. राष्ट्रीय जनता दल ने पलामू लोकसभा सीट से ममता भुइयां को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. रविवार को राष्ट्रीय जनता दल आधिकारिक तौर पर चुनावी अभियान की शुरुआत करने वाला है.
शनिवार को पलामू में राष्ट्रीय जनता दल का लोकसभा स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा की गई है. इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव, पार्टी के चुनाव संयोजक गौतम सागर राणा, पार्टी प्रत्याशी ममता भुइयां समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे.
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव ने बताया कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती से पार्टी विधिवत रूप से अपनी चुनावी अभियान की शुरुआत करेगा. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि कई राष्ट्रीय और स्थानीय मुद्दों को लेकर पार्टी जनता के बीच जाएगी. उन्होंने कहा कि पलामू के इलाके में सिंचाई एक बड़ी समस्या है. इसके अलावा मंडल डैम अधूरा रह गया. वहीं पलामू प्रमंडल को मिलने वाला वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी अब तक नहीं मिल पाई है.
गौतम सागर राणा ने ब्राह्मणवाद को लेकर की टिप्पणी