पलामूः राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष सह हुसैनाबाद विधानसभा से राजद प्रत्याशी संजय कुमार सिंह यादव ने हुसैनाबाद का नाम बदलने और जिला बनाने के मुद्दे पर भाजपा नेताओं को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा है कि उनमें दम नहीं है कि हुसैनाबाद का नाम बदल दें. उन्होंने कहा कि जैसे प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि सबके खाते में 15 लाख रुपये आएंगे ठीक उसी तरह यह भी महज एक जुमला है.
राजद प्रत्याशी ने कहा कि हुसैनाबाद में जरूरी सुविधा उपलब्ध नहीं है और जिला बनाने का सपना दिन में ही दिखाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद पुलिस जिला बना नहीं है, अनुमंडल का कॉन्सेप्ट पूरा नहीं हुआ ना ही जेल बना है, ना ही ट्रेजरी, ना ही आवास है और जिला बनाने का सपना दिखाया जा रहा है.
झारखंड राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री आते हैं और कहते हैं कि हुसैनाबाद को जिला बनाया जाएगा. दूसरे मुख्यमंत्री आते हैं और बोलते हैं कि छतरपुर को जिला बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद में चार अतिथि के रुकने की जगह नहीं है. उन्होंने जिला का सपना दिवा स्वप्न के समान है.
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हुसैनाबाद विधानसभा की सड़कें बता रही हैं कि यहां कैसा विकास हुआ है. हुसैनाबाद में पांच प्रखंड हैं, लेकिन एक भी प्रखंड में महिला डॉक्टर नहीं हैं. हालत यह है कि पुरुष डॉक्टर ही महिलाओं का प्रसव कराते हैं. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके पास विकास का कोई मुद्दा ही नहीं है. ना तो देश में है और ना ही राज्य में है.