बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'BJP के घोषणापत्र में नया कुछ नहीं, नौकरी और गरीबी पर 2014 का वादा पूरा हुआ क्या?'- मीसा भारती - Misa Bharti On BJP Manifesto - MISA BHARTI ON BJP MANIFESTO

Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बीजेपी का घोषणापत्र जारी किया है. इसे संकल्प पत्र का नाम दिया गया है. वहीं इसको लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. आरजेडी की राज्यसभा सांसद और पाटलिपुत्र से प्रत्याशी मीसा भारती ने इस घोषणा पत्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसमें कुछ भी नया नहीं है.

RJD candidate Misa Bharti
RJD candidate Misa Bharti

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 14, 2024, 2:33 PM IST

आरजेडी नेता मीसा भारती

पटना: पाटलिपुत्र से आरजेडी कैंडिडेट मीसा भारती ने बीजेपी के घोषणापत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र में क्या नया है. उन्होंने कहा कि किसानों के आय के बारे में क्या कहा गया है. किसानों की आय दोगुनी होगी, क्या इसके बारे में कुछ बोला गया है. इस घोषणा पत्र में किसानों के एमएसपी के बारे में क्या कहा गया है, यह बीजेपी साफ करे.

रोजगार के वादे का क्या हुआ?: मीसा भारती ने रोजगार के मामले में बीजेपी से पूछा कि 2014 में जो वादे किए गए थे, उसका क्या हुआ. 2 करोड़ प्रतिवर्ष नौकरी के हिसाब से 20 करोड़ लोगों को नौकरी के बारे में बीजेपी को बताना चाहिए कि कितने लोगों को नौकरी दी. नई नौकरी कब से देंगे, इसके बारे में बीजेपी ने क्या कहा है. नए रोजगार सृजन के बारे में बीजेपी को साफ करना चाहिए कि कहां से नया रोजगार होगा. बीजेपी के लोग अपने लिए रोजगार खोजते हैं, युवाओं को रोजगार देने से उनको कोई मतलब नहीं है.

"क्या है बीजेपी के मेनिफेस्टो में. किसानों के बारे क्या है कि आय दोगुना हो जाएगा. 2 करोड़ नौकरी देने का जो वादा किए था, क्या वह पूरा हो गया है. महिलाओं के लिए क्या करेंगे, गैस सिलेंडर का दाम कितना कम करेंगे, कुछ बताए हैं प्रधानमंत्री जी? 2014 का वादा पूरा हुआ क्या, कुछ भी नया नहीं है घोषणा पत्र में."- मीसा भारती, नेता, आरजेडी

तेजस्वी ने क्या बोला?:इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "बीजेपी के घोषणापत्र में कहीं भी नौकरी और रोजगार का जिक्र नहीं है. ना ही महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी को हटाने अथवा कम करने का जिक्र है. बीजेपी के घोषणापत्र पत्र में देश के 𝟔𝟎 फसदी युवाओं, 𝟖𝟎% किसानों और देश के लगभग 𝟔 लाख 𝟒𝟎 हजार से अधिक गाँवों के लिए कुछ भी नहीं है। पिछड़े और गरीब राज्यों के विकास एवं उत्थान के लिए भी इसमें कुछ नहीं है। जिन राज्यों से लोकसभा के सबसे अधिक सांसद आते है उन राज्यों के विकास के लिये कुछ भी नहीं है। ये अपने 𝐌𝐚𝐧𝐢𝐟𝐞𝐬𝐭𝐨 में नौकरी, रोजगार, युवा, किसान, जवान और गाँव को पूरर्णत: भूल गए है।"

ABOUT THE AUTHOR

...view details