दरभंगा: बिहार के दरभंगा में लोकसभा मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे ही नेताओं की बयान बाजी तीखी होती जा रही है. इसी कड़ी में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री ललित यादव ने वर्तमान सांसद सह एनडीए के प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वे पिछले 5 साल में वो अपने कोष का 5 काम गिनवा दें ताकि लोगों को लगे की उन्होंने ने दरभंगा में काम किया है.
गोपालजी ठाकुर को बताया एम्स कार्य में बाधा: वहीं ललित यादव ने कहा कि गोपालजी भारत के इकलौते ऐसे सांसद होंगे, जिन्होंने अपने ही क्षेत्र में एम्स निर्माण कार्य को रोकने का काम किया. आगे उन्होंने कहा कि जब ललित यादव मंत्रिमंडल में थे, तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के दौरान शोभन स्थित एम्स निर्माण स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. उन्होंने तुरंत मिट्टी भराई और दीवाल का टेंडर कर दिया. गोपालजी ठाकुर को ये पसंद नहीं आया और उन्होंने निर्माण स्थल पर धरना प्रदर्शन करते हुए पुरजोर विरोध किया. इसके बाद निर्माण कार्य में स्थिरता आ गई.