बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'कम उम्र में मंत्री बनाया, सम्राट चौधरी को तो लालू यादव को सैल्यूट करना चाहिए'- ललित यादव - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

RJD Candidate Lalit Yadav: ललित यादव ने सम्राट चौधरी के लालू यादव पर दिए बयान को लेकर पलटवार किया है. ललित यादव ने कहा कि लालू यादव ने सम्राट चौधरी को कम उम्र में ही पिता के कहने पर मंत्री बनाया था, इस बात के लिए उन्हें लालू का आभार जताना चाहिए.

ललित यादव
ललित यादव

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 7, 2024, 10:43 AM IST

दरभंगा:उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरीको लालू यादव को सैल्यूट करना चाहिए. लालू यादव ने कम उम्र में ही सम्राट चौधरी को मंत्री बनाने का काम किया है. ये बातें दरभंगा से राजद प्रत्याशी ललित यादव ने सम्राट चौधरी के बयान पर पलटवार करते हुए कही है. उन्होंने कहा कि लालू यादव ने गरीब, पिछड़ा और शोषित वर्ग के लोगों के लिए मसीहा बनकर उनका उत्थान किया है.

'लालू यादव को सैल्यूट करें सम्राट': ललित यादव ने कहा कि जब सम्राट चौधरी बच्चा थे, उनकी उम्र भी कम थी. उस वक्त लालू यादव ने उनके पिता के कहने पर उन्हें मंत्री बनाया. सम्राट चौधरी को इतनी ओछी और छोटी बात नहीं बोलनी चाहिए. ललित यादव ने कहा की लालू यादव तो महान हैं, सम्राट चौधरी को उन्हें सैल्यूट करना चाहिए.

लालू पर गुंडाराज का आरोप: सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के परिवार से और क्या उम्मीद की जा सकती है. कानून तोड़ने में वे लोग माहिर हैं. उनके परिवार का मतलब ही है गुंडाराज स्थापित करना. वहीं रोहिणी आचार्य के रोड शो पर हमला बोलते हुए कहा कि, रोहिणी आचार्य ने अपनी मां और राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सुरक्षा कर्मियों का इस्तेमाल अपने चुनावी रोड शो में किया है, जिससे सब सपष्ट जाहिर है.

"लालू प्रसाद यादव गरीबों, शोषितों के साथ-साथ जो सबसे नीचले पायदान पर, उनके लिए मसीहा हैं. उन्हें उठाने का काम किया है. सम्राट चौधरी बच्चे थे, तब कम उम्र होने के बावजूद उनके पिता के कहने पर उन्हें मंत्री बनाया. लालू यादव महान हैं, सम्राट चौधरी को तो उन्हें सैल्यूट करना चाहिए."-ललित यादव, पूर्व मंत्री सह राजद उम्मीदवार

ये भी पढ़ेंःRJD विधायक ललित यादव ने कहा दरभंगा से लडूंगा चुनाव, पार्टी ने दी है जिम्मेवारी - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ेंःDarbhanga News: 'आकाशवाणी दरभंगा का होगा 15.28 करोड़ से विकास, FM की होगी शुरुआत'.. गोपाल जी ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details