बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई सीट से जीत के लिए मंदिर पहुंचीं अर्चना रविदास, बसहा के कान में बोलकर मांगी मन्नत - jamui lok sabha seat - JAMUI LOK SABHA SEAT

Voting In Jamui: जमुई के छह विधानसभा क्षेत्र में प्रथम चरण के लिए मतदान चल रहा है. ईवीएम के जरीए जमुई के प्रत्याशियों की जीत का फैसला होगा. इंडिया गठबंधन से राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास ने अपने पति और समर्थकों के साथ मंदिर पहुंचकर भगवान से जीत का आशिर्वाद मांगा.

राजद प्रत्याशी अर्चना कुमारी दास
राजद प्रत्याशी अर्चना कुमारी दास

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 19, 2024, 12:18 PM IST

Updated : Apr 19, 2024, 12:28 PM IST

राजद प्रत्याशी अर्चना कुमारी दास

जमुई: बिहार के जमुई लोकसभासीट के लिए जमुई, मुंगेर और शेखपुरा जिले के छह विधानसभा क्षेत्र में मतदान हो रहा है. सभी प्रत्याशियों के दिलों की धड़कन तेज है, क्योंकि आज ही उनकी किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी. ऐसे में राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास अपने पति के साथ भगवान के दरबार पहुंची है. इस दौरान भारी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद रहे.

राजद प्रत्याशी ने मंदिर में की पूजा:राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास ने मुख्यालय के महावीर मंदिर, शिल मंदिर, गणेश मंदिर पहुंचकर अपने पति मुकेश यादव और समर्थकों के साथ पूजा अर्चना की. वहीं मान्यता के अनुसार बसहा के कान में कुछ कहकर मन्नत मांगी. मौके पर उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार चुनाव विकास और रोजगार के मुद्दे पर करें और अपनी बेटी को जीत दिलाएं.

अर्चना कुमारी दास ने मंदिर में की पूजा

"किसी के बहकावे और सांप्रदायिक बातों में आकर वोट नहीं करें. इस बार आपलोग जमुई के विकास और रोजगार मुद्दे को लेकर वोट करें. अचर्ना दास आपकी बेटी है, अगर मुझे जिताएंगे तो मैं जमुई की जनता के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहूंगी. 12 बजे रात भी फोन करेंगे तो उस वक्त भी आपके लिए उपलब्ध रहूंगी."- अर्चना रविदास, राजद प्रत्याशी

जमुई सीट के लिए मतदान जारी: दरअसल जमुई लोकसभा में जमुई जिला अंतर्गत चार विधानसभा क्षेत्र जमुई, सिकंदरा, झाझा, चकाई हैं और मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा क्षेत्र है, जहां सुबह 7 से 4 बजे तक मतदान होना है. वहीं शेखपुरा जिले के शेखपुरा मतदान केंद्र पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होना है. नए वोटर से लेकर महिला और बुजुर्ग सभी सुबह से ही मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपना मतदान कर रहे हैं.

जमुई लोकसभा सीट पर कड़ा मुकाबला:इस सीट से एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच सीधी टक्कर है. यहां एनडीए से चिराग के जीजा अरुण भारती हैं, तो वहीं इंडिया गठबंधन से राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास हैं. बता दें कि जमुई लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 19 लाख 7 हजार 126 है. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 9 लाख 97 हजार 209 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 9 लाख 9 हजार 866 है. इसके अलावा थर्ड जेंडर के भी 51 मतदाता हैं.

ये भी पढ़ेंः जमुई के लोगों को सता रहा पैराशूट उम्मीदवारों का डर? जानें क्या कहता है जमुई लोकसभा का समीकरण? - JAMUI LOK SABHA SEAT

ये भी पढ़ें:जमुई में 11 बजे तक 19.33 फीसदी वोटिंग, RJD और LJPR के बीच मुख्य मुकाबला - Voting In Jamui

Last Updated : Apr 19, 2024, 12:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details