बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'तीर' से बिहार का सीना लहूलुहान और खून से खिलता हुआ 'कमल', JDU-BJP पर RJD का बवाली पोस्टर - RJD POSTER

आरजेडी ने पोस्टर के माध्यम से दावा किया है कि बिहार के हालात गंभीर हैं. इसके लिए मौजूदा नीतीश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

RJD poster
नीतीश सरकार के खिलाफ आरजेडी का पोस्टर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 19, 2025, 12:20 PM IST

Updated : Feb 19, 2025, 1:03 PM IST

पटना: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर आरजेडी ने एक बार फिर नीतीश सरकार पर हमला बोला है. पटना स्थित आरजेडी प्रदेश कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें हालिया आपराधिक घटनाओं का जिक्र है. साथ ही दावा किया गया है कि इस बुरी हालत के लिए मौजूदा एनडीए सरकार ही जिम्मेदार है.

क्या लिखा है पोस्टर में?: आरजेडी के इस पोस्टर में लहूलुहान होते बिहार के मानचित्र को दिखाया गया है. इस पोस्टर के माध्यम से बताने की कोशिश की गई है कि जेडीयू के 'तीर' ने राज्य के सीने को छलनी कर दिया है और भारतीय जनता पार्टी का सिंबल 'कमल' उसमें खिलता हुआ दिख रहा है. वहीं, कैप्शन में लिखा है,'बिहार के हालात गंभीर हैं, वजह मौजूदा सरकार है.'

पटना में लगा आरजेडी का पोस्टर (ETV Bharat)

तेजस्वी 'लालटेन' से दिखाएंगे रोशनी: इस पोस्टर में एक तरफ लालू यादव और राबड़ी देवी के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की भी तस्वीर है, जो हाथ में 'लालटेन' थामे दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही उनके चुनावी वायदों का भी जिक्र किया गया है.

इन चुनावी वादों का जिक्र:पोस्टर में तेजस्वी यादव के वो तमाम अहम वादे लिखे हुए हैं, जो उन्होंने 2025 बिहार विधानसभा चुनाव के लिए किए हैं. इसमें 2500 रुपये माई-बहिन मान योजना प्रत्येक माह, 200 यूनिट बिजली फ्री प्रत्येक माह, 1500 रुपये सामाजिक पेंशन योजना प्रत्येक माह और बिहार के युवाओं को सरकारी नौकरी का तोहफा का वादा भी शामिल हैं.

क्या बोले आरजेडी प्रवक्ता?: वहीं बढ़ते अपराध पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव लगातार कह रहे हैं कि बिहार में अपराध बढ़ रहा है. जिसकी बानगी कल पटना में देखने को मिली. जहां अपराधी सत्ता के संरक्षण में अपराध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अपराधी इतनी हिम्मत कैसे कर लेते हैं कि राजधानी पटना में सरेआम गोलियां चलाते हैं और पुलिस पर भी फायरिंग कर देते हैं. इसका मतलब साफ है कि नीतीश कुमार का इकबाल खत्म हो गया है.

"सत्ता के संरक्षण में इतना बड़ा अपराध हो रहा है लेकिन मुख्यमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं. इसका मतलब साफ है कि हमारे नेता तेजस्वी यादव जो कह रहे हैं, वह सही है. नीतीश कुमार का अब कहीं कुछ चल नहीं रहा है. सत्ता को भारतीय जनता पार्टी के लोग और अधिकारी चला रहे हैं. यही कारण है कि अपराधियों का मनोबल बढ़ता चला जा रहा है."- मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, राष्ट्रीय जनता दल

ये भी पढ़ें:

'बिहार में अपराधी बेलगाम! 5-5 सौ राउंड गोलियां चल रहीं हैं..' बोले तेजस्वी - 'अचेत अवस्था में हैं नीतीश'

'CM अपने दो साथियों को जेल से छुड़वाकर बिहार में गैंगवार करवा रहे', तेजस्वी का नीतीश पर बड़ा हमला

'कौन है पटना एनकाउंटर में शामिल धर्मेंद्र यादव?' JDU का दावा- RJD से है आरोपी का संबंध

Last Updated : Feb 19, 2025, 1:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details