पटना: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर आरजेडी ने एक बार फिर नीतीश सरकार पर हमला बोला है. पटना स्थित आरजेडी प्रदेश कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें हालिया आपराधिक घटनाओं का जिक्र है. साथ ही दावा किया गया है कि इस बुरी हालत के लिए मौजूदा एनडीए सरकार ही जिम्मेदार है.
क्या लिखा है पोस्टर में?: आरजेडी के इस पोस्टर में लहूलुहान होते बिहार के मानचित्र को दिखाया गया है. इस पोस्टर के माध्यम से बताने की कोशिश की गई है कि जेडीयू के 'तीर' ने राज्य के सीने को छलनी कर दिया है और भारतीय जनता पार्टी का सिंबल 'कमल' उसमें खिलता हुआ दिख रहा है. वहीं, कैप्शन में लिखा है,'बिहार के हालात गंभीर हैं, वजह मौजूदा सरकार है.'
तेजस्वी 'लालटेन' से दिखाएंगे रोशनी: इस पोस्टर में एक तरफ लालू यादव और राबड़ी देवी के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की भी तस्वीर है, जो हाथ में 'लालटेन' थामे दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही उनके चुनावी वायदों का भी जिक्र किया गया है.
इन चुनावी वादों का जिक्र:पोस्टर में तेजस्वी यादव के वो तमाम अहम वादे लिखे हुए हैं, जो उन्होंने 2025 बिहार विधानसभा चुनाव के लिए किए हैं. इसमें 2500 रुपये माई-बहिन मान योजना प्रत्येक माह, 200 यूनिट बिजली फ्री प्रत्येक माह, 1500 रुपये सामाजिक पेंशन योजना प्रत्येक माह और बिहार के युवाओं को सरकारी नौकरी का तोहफा का वादा भी शामिल हैं.
क्या बोले आरजेडी प्रवक्ता?: वहीं बढ़ते अपराध पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव लगातार कह रहे हैं कि बिहार में अपराध बढ़ रहा है. जिसकी बानगी कल पटना में देखने को मिली. जहां अपराधी सत्ता के संरक्षण में अपराध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अपराधी इतनी हिम्मत कैसे कर लेते हैं कि राजधानी पटना में सरेआम गोलियां चलाते हैं और पुलिस पर भी फायरिंग कर देते हैं. इसका मतलब साफ है कि नीतीश कुमार का इकबाल खत्म हो गया है.