जमुई: गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद से बिहार में खलबली मची है. 2025 में एनडीए का सीएम फेस कौन होगा, इसको लेकर भी ऊहापोह की स्थिति है. हालांकि तमाम अटकलों को विराम लगाते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सह बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने साफ कर दिया है कि बिहार में नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा. वहीं आरजेडी ने इसको लेकर पलटवार किया है.
नीतीश के नेतृत्व को लेकर क्या बोली RJD:आरजेडी नेता पूर्व मंत्री विजय प्रकाश ने कहा कि अमित शाह जो बोलते हैं वही बीजेपी और एनडीए में होता है. न प्रधानमंत्री और ना ही एनडीए गठबंधन के किसी दल के किसी नेता के बोलने से कुछ होता है. अमित शाह जो बोले हैं, उससे 2025 में बिहार सीएम फेस को लेकर क्या बोले है उनकी बात पर विश्वास करना चाहिए.
"छुटभैये नेता की बात पर कैसे विश्वास करें. हम तो साफ बोल रहे है एकनाथ शिंदे जैसे महाराष्ट्र में एक्स हो गए, नेक्स्ट प्रयोग बिहार में होगा. नेक्स्ट नीतीश कुमार होंगे."-विजय प्रकाश, आरजेडी नेता
RJD ने दिया खेला होने के संकेत: एक तरफ जहां बिहार में 2025 में सीएम फेस को लेकर पूछे गए सवाल पर जदयू के कई मंत्री नेता मीडिया में सफाई देते नजर आ रहे कि अमित शाह ने ऐसा कुछ नहीं कहा था. वहीं दूसरी तरफ विपक्ष खासकर राजद के नेता जेडीयू को चेताते दिख रहे हैं कि जिस प्रकार महाराष्ट्र में सीएम शिंदे को एक्स कर दिया, वैसे ही नेक्स्ट प्लान बिहार का है. बिहार में बड़ा खेला होने वाला है.