राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हाड़ौती की नदियों में आया उफान, राजस्थान व मध्यप्रदेश का संपर्क कटा - heavy rain in kota

कोटा जिले के इटावा उपखंड में मानसून खूब मेहरबान हो रहा है. यहां हो रही लगातार बारिश के कारण नदियां उफान पर है. पार्वती नदी में ज्यादा पानी आने के कारण राजस्थान और मध्यप्रदेश का सम्पर्क कट गया. इसी प्रकार श्योपुर और सवाईमाधोपुर के बीच का रास्ता भी अवरुद्ध हो गया है.

heavy rain in kota
हाड़ौती की नदियों में आया उफान, राजमार्ग अवरुद्ध (PHOTO ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 27, 2024, 3:32 PM IST

हाड़ौती की नदियों में आया उफान, राजमार्ग अवरुद्ध (ETV Bharat Kota)

इटावा (कोटा):इटावा उपखंड क्षेत्र के अंतिम छोर पर राजस्थान और मध्य प्रदेश को जोड़ने वाली पार्वती नदी की पुलिया पर इस मानसून सत्र का दूसरा उफान आ गया है. राजस्थान और मध्य प्रदेश को जोड़ने वाली पार्वती नदी की पुलिया पर पानी आने के कारण राजस्थान और मध्य प्रदेश का आपसी संपर्क कट गया है. पार्वती नदी की पुलिया पर करीब 1 फीट पानी की चादर चल रही है. इसके चलते कोटा श्योपुर राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है.

चंबल और काली सिंध नदियों में भी लगातार पानी की आवक बढ़ती जा रही है. इसके चलते चंबल नदी की झरेर की पुलिया पर करीब ढाई फिट पानी की चादर चल रही है. इटावा खातोली सवाईमाधोपुर मार्ग अवरूद्ध हो गया है. वहीं पार्वती नदी में आए उफान के चलते राजस्थान का मध्यप्रदेश से सड़क संपर्क मार्ग अवरूद्ध हो गया है.

पढ़े: रूपारेल नदी उफान पर, नदी पर बना पुल बहा, कई गांवों का संपर्क टूटा

गौरतलब है कि इटावा क्षेत्र में पिछले दो दिन से लगातार बारिश हो रही है. मध्यप्रदेश में हुई बारिश का असर पार्वती नदी पर नजर आया है. इसके कारण उफान आ गया है. इस मानसून में दूसरी बार पार्वती नदी में ऊफान आया है और स्टेट हाईवे 70 कोटा श्योपुर राजमार्ग अवरुद्ध हुआ है. सूचना के बाद खातोली एसएचओ बन्नालाल जाट के निर्देशन पर नदी किनारे पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया गया. नदी किनारे आवाजाही करने वाले लोगों को रोकने का कार्य किया जा रहा है.

अधूरी पुलिया बनी परेशानी का सबब: राजस्थान और मध्यप्रदेश को आपस में जोड़ने वाली पार्वती नदी की पुलिया पर पिछले 3 वर्षों से अधूरी है. मध्यप्रदेश सरकार द्वारा उच्च स्तरीय पुल का निर्माण करवाया जा रहा है, लेकिन निर्माण कार्य की गति धीमी होने के चलते इस वर्ष भी पुलिया पूर्ण नही हो पाई. इस कारण नदी में उफान आने के बाद लोगो को मध्यप्रदेश और राजस्थान आने जाने में परेशानी हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details