राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राइजिंग राजस्थान : सीएम भजनलाल बोले- सूरज की ताकत से आएगा विकास का नया सवेरा - RISING RAJASTHAN

प्रदेश में आयोजित होने वाले राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट 2024 को लेकर तैयारियां जोरों पर है. तैयारियों का सीएम भजनलाल सीधे मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

CM Bhajanlal Sharma
जायजा लेते मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 28, 2024, 4:07 PM IST

जयपुर: दिसंबर में आयोजित होने वाले राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट 2024 को भजनलाल सरकार अनूठे तरीके से मनाने में जुटी है. समिट की तैयारियां जोरों पर है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समिट की तैयारियों की सीधे मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को सीतापुरा, जवाहर सर्किल, जेएलएन मार्ग रूट का जायजा सीएम ने मंत्री राज्यवर्धन सिंह के साथ लिया. देश-विदेश से आनेवाले मेहमानों की किसी तरह की कमी नहीं हो, इसको लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही, शहर की साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जायजा लेने से पहले सीएम ने X पर पोस्ट कर कहा कि जयपुर में पधारे अतिथियों का सौर ऊर्जा से स्वागत होगा. "सूरज की ताकत से विकास का नया सवेरा" आएगा.

"सूरज की ताकत से विकास का नया सवेरा" आएगा : मुख्यमंत्री भजनलाल ने X करके कहा कि जयपुर में पधारे अतिथियों का सौर ऊर्जा से स्वागत होगा. "सूरज की ताकत से विकास का नया सवेरा" आएगा. मैं अपना पहला प्रण लेता हूं की Rising Rajasthan Summit के उद्घाटन दिवस पूरी तरह Solar Energy से संचालित होगा. इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने काफिले के साथ समिट की तैयारियों का जायजा लेने स्वयं शहर में निकले. इस दौरान प्रमुख अधिकारियों में मुख्य सचिव, एसीएस मुख्यमंत्री, प्रिंसिपल सेक्रेटरी मुख्यमंत्री, इंडस्ट्री, उद्योग विभाग के प्रमुख अधिकारी, जेडीए, नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे. बता दें कि अगले महीने 9, 10, 11 दिसंबर को होने जा रहे राइजिंग राजस्थान में देश विदेश के उद्योगपति और आर्थिक जगत के प्रमुख लोग शामिल होंगे. राजस्थान की 'पधारो म्हारे देश' की परंपरा के तहत सभी का स्वागत होगा.

राजस्थान की अहम भूमिका को दिखाया जाएगा : भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में आयोजित हो रहे 'राइजिंग राजस्थान' ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 में राजस्थान ग्लोबल बिजनेस एक्सपो का भी आयोजन किया जाएगा और इसमें राजस्थान और देश भर से 100 से अधिक कंपनियां और व्यापारिक समूह भाग लेंगे. इस ग्लोबल एक्सपो में मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में राज्य की क्षमता प्रदर्शित की जाएगी और देश के औद्योगिक परिदृश्य में राजस्थान की अहम भूमिका को दिखाया जाएगा. इस एक्सपो में कई पैवेलियन भी लगाए जाएंगे, जिनमें प्रमुख होगा राजस्थान का स्टेट-ऑफ-दी-आर्ट पवेलियन और कुछ चुनिंदा देशों, स्टार्टअप और महिला उद्यमियों के लिए पवेलियन होगा. इसके तहत राज्य की अर्थव्यवस्था, समृद्ध विरासत, सांस्कृतिक धरोहरों, प्रमुख और नये या उभरते हुए व्यावसायिक क्षेत्रों वगैरह के बारे में जानकारी दी जाएगी.

पढ़ें :एनर्जी सेक्टर में 30 कंपनियों के साथ 6.57 लाख करोड़ का MoU, सीएम बोले- राजस्थान को नंबर 1 बनाना लक्ष्य

पढ़ें :दीया कुमारी का दावा- राइजिंग राजस्थान समिट से प्रदेश की बदलेगी तस्वीर, उपचुनाव में सातों सीटें जीतेगी भाजपा

एक अनूठा अवसर : राजस्थान सरकार के रीको लिमिटेड के प्रबंध निदेशक इंद्रजीत सिंह ने कहा कि राजस्थान ग्लोबल बिज़नेस एक्सपो उद्यमिता की राजस्थानी भावना और पारंपरिक क्षमताओं के संग-संग राजस्थान को एक आधुनिक औद्योगिक शक्ति के रूप में प्रदर्शित करने का एक अनूठा अवसर है. 10,000 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैली इस प्रदर्शनी (एक्सपो) में राजस्थान में व्यावसायिक उपस्थिति या रूचि रखने वाले कई भारतीय और विदेशी व्यापार समूह शामिल होंगे. एक्सपो में अपने पवेलियन लगाने वाले उल्लेखनीय भारतीय व्यापार समूहों में असाही इंडिया ग्लास, जिसने हाल ही में चित्तौड़गढ़ में एक प्रमुख फ्लोट ग्लास प्लांट स्थापित किया है, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, जेसीबी, टाटा पावर, टोरेंट ग्रुप, महिंद्रा सिटी, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड, जेके सीमेंट, जेके टायर वगैरह शामिल हैं.

'राइजिंग राजस्थानट' ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 एक नजर में : 'राइजिंग राजस्थान' ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आयोजन इस साल 9, 10 और 11 दिसंबर को राजधानी जयपुर में होगा. इसका आयोजन राजस्थान सरकार के तत्वावधान में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन (बीआईपी) और राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (रीको) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, जिसका नोडल विभाग बीआईपी है.

प्रदेश में निवेश के लिए राज्य सरकार ने अब तक विभिन्न कंपनियों के साथ 20 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं और इसके तहत मुंबई, दिल्ली, दक्षिण कोरिया, जापान, संयुक्त अरब अमीरात, कतर, सिंगापुर, जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम और सऊदी अरब में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय इन्वेस्टर रोड शो, विभिन्न क्षेत्रों के लिए प्री-समिट्स और जिला-स्तरीय समिट्स आयोजित किए जा चुके हैं. इस त्रि-दिवसीय मेगा समिट का उद्देश्य देश-विदेश की बड़ी-छोटी कंपनियों, अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं और निवेशकों को राज्य में आ कर काम करने के लिए आमंत्रित करना, प्रदेश में विभिन्न तरह के उद्योग-धंधे लगाने में मदद करना और अन्य सुविधाएं मुहैय्या कराना है.

इस ग्लोबल समिट के दौरान विभिन्न देशों के लिए 'कंट्री सेशन', और महिला उद्यमी, मैन्युफैक्चरिंग, जल सुरक्षा, सस्टेनेबल एनर्जी, स्वास्थ्य सेवा, सस्टेनेबल मीनिंग, स्टार्टअप, शिक्षा और कौशल, सस्टेनेबल फाइनेंस, कृषि-व्यवसाय, पर्यटन और इंफ्रास्ट्रक्चर और सप्लाई चेन जैसे विभिन्न क्षेत्रों के लिए थीम आधारित सत्रों का आयोजन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details