जयपुर:राइजिंग राजस्थान समापन पर बुधवार को सीएम भजनलाल ने बड़ी घोषणा की. सीएम ने राजस्थान में दो साल बाद 9 से 11 दिसंबर 2026 में फिर से राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट आयोजित करने की घोषणा की. सीएम ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के समापन कार्यक्रम के दौरान इसकी घोषणा की, साथ ही अगले साल 11 दिसंबर 2025 में इस बार समिट में हुए एमओयू का रिव्यू करने का भी ऐलान किया.
एमओयू धरातल पर उतरेंगे : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सफल राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट के समापन पर मंत्रिमंडल के सदस्यों, विधायकों और ब्यूरोक्रेट्स के साथ समिट में शामिल हुए डेलीगेट्स का आभार जताया. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने में सभी की सामूहिक भूमिका रही है. इस समिट में जो एमओयू साइन हुए है, वो जल्द धरातल पर दिखेंगे. 35 लाख करोड़ के जो एमओयू हुए हैं, वो राजस्थान की आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगी. आने वाले दिनों में राजस्थान अग्रणी प्रदेश बनने की दिशा में बढ़ता हुआ दिखाई देगा.
सीएम ने कहा कि जो एमओयू इस बार समिट में हुए हैं, उनका परीक्षण किया जाएगा. अगले साल आज ही के दिन यानी 11 दिसंबर 2025 को सरकार की ओर से राइजिंग राजस्थान समिट के दौरान हुए एमओयू को रिव्यू किया जाएगा. सीएम ने कहा कि जनता को सरकार बताएगी कि कितने एमओयू धरातल पर उतरे. सीएम ने इशारों ही इशारों में कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि हमारी जो कहती है वो करती है, इस बार राइजिंग राजस्थान समिट में जो एमओयू किये है उसका हिसाब जनता को देंगे.
पढ़ें :केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने खोला पिटारा, राजस्थान को 30 हजार करोड़ की 9 परियोजनाओं की दी सौगात
पढ़ें :बैकफुट पर बाबा : किरोड़ी मीणा ने मंत्री पद वापस संभाला, सीएम ने ली चुटकी, कहा- एक मामा और एक बाबा...
उन्होंने कहा कि सरकार पारदर्शिता के साथ काम कर रही है. 11 दिसंबर 2025 को जब एमओयू का रिव्यू किया जाएगा, उसका पूरा लेखा-जोखा जनता के बीच में रखेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घोषणा की कि अगले दो साल बाद यानी 9 से 11 दिसंबर 2026 में फिर से राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट आयोजित किया जाएगा.
2047 में विकसित राजस्थान होगा : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने समिट में आए प्रवासी राजस्थानियों का भी आभार जताया. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि सरकार की जो प्रयास किया जा रहे हैं, उसमें हमारे प्रवासी राजस्थानी भाई भी राजस्थान को अग्रणी प्रदेश बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगे. सीएम ने कहा कि सरकार जनता से किए हुए वादों को पूरा करने के लिए कटिबंध है और हम इस दिशा में लगातार काम कर रहे हैं. राजस्थान में बेरोजगारों को रोजगार मिले, युवा रोजगार देने वाला बने, इस दिशा में काम कर रहे हैं. हमें पूरा भरोसा है कि जो सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देखा है, वह पूरा होगा. 2047 तक राजस्थान विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिए गए मार्गदर्शन पर भी कहा कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो हमें राइजिंग राजस्थान समारोह के उद्घाटन के दौरान मार्गदर्शन दिया, उसके अनुरूप हम काम कर रहे हैं. राजस्थान को विकसित राजस्थान बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं. सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में राजस्थान आत्मनिर्भर बने, 2027 में राजस्थान बिजली लेने वाला नहीं, बल्कि बिजली देने वाला बने, हम उस दिशा में हम काम कर रहे हैं. राजस्थान में उद्योग के अपार संभावना है. हम निवेशकों को तमाम सुविधा उपलब्ध कराएंगे, जिससे वह राजस्थान में अधिक से अधिक निवेश कर सकें.
प्रदर्शनी का किया अवलोकन : इससे पहले मुख्यमंत्री शर्मा ने सबमिट में लगी प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया. समापन सत्र के शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सीधे प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे. वहां पर उन्होंने सभी स्टॉल्स पर जाकर प्रदर्शनी के बारे में जानकारी ली. साथ ही उन्होंने राजस्थान में निवेश करने का आग्रह किया.