झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बॉलीवुड स्टार रिमी सेन के साथ झूम उठे पलामूवासी, जमकर खेला डांडिया - RIMI SEN PARTICIPATE IN DANDIYA

पलामू में आयोजित डांडिया नाइट में बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन के साथ लोग झूमते नजर आए. आज इस डांडिया में रश्मि देसाई हिस्सा लेंगी.

rimi-sen-participate-in-dandiya-night-of-durga-puja-in-palamu
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 9, 2024, 9:18 AM IST

पलामू:बॉलीवुड कलाकार रिमी सेन के साथ पलामूवासियों ने जमकर डांडिया खेला. रिमी सेन के साथ ताल पर ताल मिलाकर पलामू के लोग झूमते नजर आए. पलामू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की महिला विंग में नवरात्र के मौके पर दो दिवसीय डंडिया नाइट का आयोजन किया. मंगलवार को रिमी सेन ने इस डांडिया में हिस्सा लिया. वहीं, आज यानी बुधवार को रश्मि देसाई इस डांडिया में भाग लेंगी. पलामू के गांधी मैदान में डांडिया नाइट का आयोजन किया गया है. गांधी मैदान में ही मंगलवार की रात लोग रिमी सेन के साथ जमकर झूमे और डांडिया खेला.

डांडिया नाइट में पहुंची रिमी सेन (ETV BHARAT)

रिमी सेन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि झारखंड काफी खूबसूरत है और पलामू में उन्हें काफी अच्छा लग रहा है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हर लोग सपने देखते हैं. सपने को देखना और उसे पूरा करना अच्छी बात है. बॉलीवुड में सपनों को सच होना जैसा है. इससे पहले डांडिया नाइट का उद्घाटन मेदिनीनगर नगर निगम के प्रथम मेयर अरुण शंकर ने किया.

इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए अरुणा शंकर ने कहा कि पलामू के इलाके का तेजी से सांस्कृतिक माहौल बदल रहा है. पलामू चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज की महिला विंग लगातार दूसरे वर्ष डांडिया नाइट का आयोजन कर रही है. पलामू जैसे जगह पर इस तरह का आयोजन माहौल को बदल रहा है. इस दौरान पलामू चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आनंद शंकर समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. डंडिया नाइट में सैकड़ो महिलाओं के साथ पुरुषों ने भी भाग लिया.

ये भी पढ़ें:पलामू में दो दिवसीय डांडिया महोत्सव का आयोजन, एक्ट्रेस रिमी सेन और रश्मि देसाई लेंगी हिस्सा

ये भी पढ़ें:धनबाद में माहुरी समाज ने डांडिया नाइट का किया आयोजन, गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी हुए शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details