दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जेएनयू में छात्रों के बीच मारपीट होने के मामले में दोनों पक्षों ने दी प्रतिक्रिया, लगाए ये आरोप - जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय

Clash in JNU: जेएनयू में गुरुवार रात लेफ्ट संगठन और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई. इसके बाद लेफ्ट और राइट विंग के छात्रों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 1, 2024, 1:32 PM IST

Updated : Mar 1, 2024, 3:12 PM IST

जेएनयू में छात्रों के बीच मारपीट होने के मामले में दोनों पक्षों ने दी प्रतिक्रिया,

नई दिल्ली:दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में गुरुवार रात लेफ्ट संगठन और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई. घटना के बाद दोनों पक्षों से प्रतिक्रिया सामने आई है. जेएनयू में एबीवीपी के अध्यक्ष उमेश चंद्र अजमीरा ने बताया कि इलेक्शन कमेटी के मेंबर चुनने की प्रक्रिया चल रही थी. तभी लेफ्ट की आईसी घोष और दानिश जबरन, अपने कैडर को इलेक्शन कमेटी के मेंबर में शामिल करना चाहते थे. रात 2 बजे के करीब उन्होंने मीटिंग बुलाई ताकि कम्युनिस्ट के अलावा वहां पर कोई भी पार्टिसिपेट न कर पाए. जब सभी स्टूडेंट ने आपत्ति जताई, तब यह लोग बाहर के स्टूडेंट्स को लेकर आए और हंगामा शुरू कर दिया.

वहीं आइसा की मधुरिमा कुंडू ने बताया कि मीटिंग के दौरान एवीबीपी (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) के कार्यकर्ता हंगामा कर रहे थे. उन्होंने दानिश को घेर लिया था और उनको निकालने नहीं दे रहे थे. जब उन्हें छुड़वाने के लिए हम बातचीत करने गए तो यह लोग मारपीट करने लगे. इस दौरान कोई डंडा मार रहा था, कोई डफली छीनकर मार रहा थास तो कोई साइकिल उठाकर मार रहा था. हमारे चार से पांच स्टूडेंट घायल हुए हैं. हमारी तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई है.

यह भी पढ़ें-जेएनयू में जीबीएम के दौरान लगे ब्रह्मेश्वर मुखिया जिंदाबाद के नारे, आज अन्य कॉलेजों में होगी मीटिंग

बता दें कि गुरुवार रात जनरल बॉडी मीटिंग चल रही थी. बैठक के दौरान लेफ्ट विंग ने एबीवीपी प्रत्याशी को मंच से बोलने नहीं दिया, जिससे छात्रों के एक समूह के बीच विवाद हो गया और लेफ्ट विंग और एबीवीपी से जुड़े छात्रों के बीच तीखी झड़प हो गई. एबीवीपी और लेफ्ट विंग से जुड़े छात्रों एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया.

यह भी पढ़ें-जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रों के बीच हुई जमकर मारपीट, चली लाठियां, फेंकी गई साइकिल

Last Updated : Mar 1, 2024, 3:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details