नई दिल्लीः दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली की सड़कों पर लगातार बसों की संख्या बढ़ाई जा रही है. वर्तमान में दिल्ली की सड़कों पर 7,582 बसें डीजीसी और डीआईटीएमएस के अधीन चल रही हैं. इनमें 1,650 इलेक्ट्रिक बसें हैं. सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट (सीएसई) की रिपोर्ट में यह बात सामने आयी है कि बसें भले ही बढ़ रही हैं, लेकिन बसों में राइडरशिप 48.5 प्रतिशत कम हुई है. इसका प्रमुख कारण जाम के कारण धीमी रफ्तार से बसों का चलना है, जिससे यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में ज्यादा वक्त लगता है.
सीएसई के अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली में बसें खाली चल रही हैं. उनमें बहुत कम यात्री होते हैं. वहीं दिल्ली की सड़कों पर जगह-जगह जाम लगा रहता है, जिससे बसों की रफ्तार स्लो हो गई है. सुबह शाम पीक आवर में ही बसों में यात्रियों की संख्या ज्यादा रहती है. इतना ही नहीं, मेट्रो शहरों में बसों की राइडरशिप में सबसे ज्यादा कमी 2013 से 2018 के बीच दिल्ली में आई है. इस समय अवधि में दिल्ली में 16.9 प्रतिशत राइडरशिप में कमी आई. वहीं मुंबई में 12.4 प्रतिशत, चेन्नई में 6.5 प्रतिशत और बेंगलुरू में 4.1 प्रतिशत राइडरशिप में कमी दर्ज की गई.