ऋषिकेश: उत्तराखंड के ऋषिकेश में तेज रफ्तार कार ने रिक्शा सवार बुजुर्ग की जान ले ली. यह हादसा एम्स रोड पर हुआ है. जहां तेज रफ्तार कार ने रिक्शा सवार बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई है. ऋषिकेश पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया है. जबकि, कार को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं, कार चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया है. अब पुलिस कार नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान कर रही है.
हादसा इतना भयानक था कि रिक्शा चकनाचूर हो गया. जबकि, सड़क किनारे लगे दो खोखे भी बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गए. एम्स चौकी प्रभारी निखिलेश बिष्ट ने बताया कि मृतक की पहचान मोहम्मद इस्लाम (उम्र 62 वर्ष) के रूप में हुई है. मोहम्मद इस्लाम मूल रूप से मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है. जो ऋषिकेश के बनखंडी में किराए का कमरा लेकर रहता था. कबाड़ी का काम कर गुजर बसर करता था.