जनकपुर गोदाम में तस्करी का भंडाफोड़, अवैध चावल से भरा ट्रक जब्त - Rice smuggling busted
एमसीबी जिले के जनकपुर में खाद एवं रसद विभाग की टीम ने चावल की तस्करी करते एक ट्रक को पकड़ा है. परिवहन कर्ता से चावल के संबंध में उचित जवाब और दस्तावेज नहीं दिखाने पर अधिकारियों ने ट्रक को जब्त कर लिया है. अधिकारी वाहन चालक से पूछताछ कर आगे की जांच पड़ताल में जुटे हैं.
मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : जिले के जनकपुर खाद्यान्न में चावल की तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है. जनकपुर खाद्य गोदाम से चावल की तस्करी करते से एक ट्रक पकड़ा गया है. खाद एवं रसद विभाग की टीम ने जनकपुर गोदाम से चावल लेकर जा रहे ट्रक में अवैध चावल की बड़ी खेप बरामद की है. ट्रक में लगभग 20 बोरी अधिक चावल मिलने पर चावल से भरे ट्रक को जब्त किया गया है.
जनकपुर खाद्यान्न से चावल की चोरी पकड़ी : यह पूरा वाकया जनकपुर खाद्यान्न गोदाम का है. सोमवार को जनकपुर खाद्यान्न से लोड होकर एक ट्रक बाहर निकला था. तभी खाद एवं रसद विभाग की टीम ने रासेत में ट्रक को रोक लिया. खाद्य निरीक्षक ने जब ट्रक की जांच की तो ट्रक में 20 क्विंटल चावल अधिक पाया गया. इसके बाद अधिकारियों ने इस बारे में परिवहन कर्ता से पूछताछ की तो वह कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सका. साथ ही चावल के संबंध में कोई कागजात भी वह पेश नहीं कर सका. जिसके बाद खाद एवं रसद विभाग की टीम ने ट्रक को जब्त कर जनकपुर थाना की पुलिस के सुपुर्द कर दिया है.
खाद विभाग के अधिकारी कर रहे जांच (ETV Bharat)
अवैध चावल से भरे ट्रक को किया जब्त : मीडिया द्वारा जब खाद विभाग के अधिकारी से इस घटना के संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने ट्रक में अवैध चावल होने की पुष्टि की. लेकिन इस बात को लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी कि चावल कहां पहुंचाया जा रहा था. उन्होंने यह भी स्पष्ट नहीं किया कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई की जाएगी.
खाद्य निरीक्षक ने अकस्मिक निरीक्षण के दौरान पाया कि परिवहन कर्ता के वाहन में 20 बोरी चावल अतिरिक्त है. उस अतिरिक्त चावल के संबंध में पूछताछ में उचित जवाब नहीं मिला और जरूरी दस्तावेज पेश नहीं किया गया. जो जवाब दिए गए वह संदेहास्पद लगे. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए चावल से भरे ट्रक को जब्त कर पुलिस के सुपुर्द किया गया है. इसकी जांच की जा रही है. : जतिन देवांगन, जिला खाद्य अधिकारी, एमसीबी
सवालों के घेरे में खाद विभाग : जनकपुर में चावल की अवैध तस्करी करते पकड़े जाने के बाद खाद्य विभाग और प्रशासन की बड़ी लापरवाही उजागर हो गई है. सवाल यह खड़ा होता है कि प्रशासन की नाक के नीचे इस तरह की तस्करी का खेल कब से चल रहा है. क्या यह केवल लापरवाही है या फिर जनकपुर खाद्यान्न के जिम्मेदारों की भी इसमें मिलीभगत है. हालांकि, जिला खाद एवं रसद विभाग की टीम पकड़े गए वाहन चालक से पूछताछ कर इसकी जांच कर रही है.