रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी शहर में एक बार फिर से तीन लोगों की मौत से हड़कंप मच गया है. दरअसल, सोमवार (1 अप्रैल को) देर शाम को एक महिला ने अपने बेटे और बेटी के साथ खुदकुशी की कोशिश की. मां और बेटी ने सोमवार को ही दम तोड़ दिया था, जबकि गुरुग्राम के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला के बेटे ने भी दम तोड़ दिया. रामपुर थाना पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
रेवाड़ी में तीन लोगों ने एक साथ की खुदकुशी: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आसपास के लोगों को जब इस बारे में पता चला तो फौरन तीनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराते हुए पुलिस को सूचना दी. लेकिन, अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने महिला और उसकी बेटी को मृत घोषित कर दिया.
तीन महीने पहले महिला के पति ने की थी खुदकुशी: जानकारी के अनुसार महिला का पति मर्चेंट नेवी से रिटायर था. मर्चेंट नेवी से रिटायरमेंट के बाद गुरुग्राम में जिला सचिवालय में कार्यरत था. इसी साल 6 जनवरी को महिला के पति ने अपने घर में ही खुदकुशी कर ली थी. अब एक बार फिर से करीब 3 महीने बाद परिवार में मातम पसर गया है. अब घर में अकेली महिला की बुजुर्ग सास ही बची है.
रेवाड़ी में खुदकुशी से हड़कंप: रेवाड़ी शहर के नारनौल रोड स्थित राव तुलाराम विहार निवासी अनिल कुमारी (39) ने सोमवार शाम को अपने 12 साल के बेटे ऋषभ और 18 साल की बेटी स्वीटी के साथ खुदकुशी कर ली. पड़ोस में रहने वाले लोगों के अनुसार, घटना के वक्त अनिल कुमारी की बुजुर्ग सास सामान लेने बाजार गई थी. जब बुजुर्ग महिला घर पहुंची तो दृश्य देखकर वह सन्न रह गई.
जांच में जुटी पुलिस:रामपुरा थाना प्रभारी मुकेश शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया है "सोमवार (1 अप्रैल) देर शाम को सूचना मिली थी कि शहर के राव तुलाराम विहार में एक महिला ने अपने बेटे और बेटी सहित खुदकुशी की कोशिश की है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम फौरन शहर के ट्रॉमा सेंटर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने महिला और उसकी बेटी को मृत घोषित कर दिया था. गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में आज इलाज के दौरान महिला के बेटे ने भी दम तोड़ दिया. परिवार की तरफ से सामान्य कार्रवाई के लिए शिकायत दी गई है. परिजनों ने बताया है कि महिला काफी दिनों से परेशान चल रही थी. फिलहाल आगामी तफ्तीश जारी है."
ये भी पढ़ें:हरियाणा में बढ़ा क्राइम ग्राफ! सोनीपत और पलवल में युवक की हत्या, जींद में हत्या के आरोपी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें:घरेलू कलह के चलते पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी मौके से फरार