हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी के गेस्ट हाउस में डबल लाशें मिली, दोनों आंध्रप्रदेश के रहने वाले, हैदराबाद से राजस्थान आए थे - REWARI DEAD BODIES IN GUEST HOUSE

रेवाड़ी में एक गेस्ट हाउस के कमरे में किराए पर रूम लेकर रुके दो युवकों की लाश मिली है जिससे सनसनी फैल गई है.

Dead bodies Found
होटल में मिली आंध्रप्रदेश के दो युवकों की लाश (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 25, 2024, 10:04 PM IST

रेवाड़ी:रेवाड़ी में एक गेस्ट हाउस में किराए पर रूम लेकर रुके दो युवक मृत अवस्था में मिले है. पुलिस गेस्ट हाउस की खिड़की तोड़कर मृतकों तक पहुंची. धारूहेड़ा थाना सेक्टर 6 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को बाहर निकाला. रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में शव रखवाए गए हैं.

घटना धारूहेड़ा शहर में स्थित रॉयल गेस्ट हाउस की है. दोनों युवकों की पहचान आंध्र प्रदेश के बिच पल्ली के निवासी के रूप में हुई है. दोनों युवकों के परिजनों को सूचित भी कर दिया गया है. पुलिस ने बताया कि आंध्र प्रदेश के रहने वाले दोनों युवक 22 दिसंबर को हैदराबाद से राजस्थान के भिवाड़ी स्थित एक कंपनी में विजिट पर आए थे. इसके बाद उन्होंने भिवाड़ी से सटे रेवाड़ी के धारूखेड़ा के गेस्ट हाउस में रूम बुक किया था.

रोज होटल में नाइट स्टे करते थे युवक : जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक युवक कदारू किशन 37 वर्षीय और चेन्नी सिंम्हा 47 वर्षीय होटल के एक ही रूम में रह रहे थे. दोनों खाना खाकर देर रात होटल के कमरे पर आराम करने के लिए आए थे. दोनों युवक रोजाना कंपनी में जाते थे और नाइट स्टे करते थे. होटल मैनेजर संदीप कुमार ने बताया कि 22 दिसंबर से दोनों युवक नाइट स्टे करने के लिए रुके थे. आज सुबह रूम खाली करना था, लेकिन उनके परिजनों का फोन आया कि वे दोनों फोन नहीं उठा रहे. जब मैं रूम के गेट बजाने गया तो उन्होंने गेट नहीं खोला. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस खिड़की तोड़कर अंदर घुसी तो पाया कि दोनों मृतक हालात में पड़े थे. एक का शव बेड पर था तो दूसरे का जमीन पर पड़ा हुआ था. दोनों ने जूते भी पहन रखे थे. युवकों के पास एक शराब की बोतल भी मिली है. हालांकि मौत के पीछे क्या वजह है, ये अभी तक साफ नहीं हो सका है. पोस्टमार्टम होने के बाद ही मौत की वजहों का खुलासा हो सकेगा.

इसे भी पढ़ें :हरियाणा में बेरहमी से महिला का मर्डर, फतेहाबाद में मिली गर्दन कटी लाश, पंजाब में हुई थी शादी

ABOUT THE AUTHOR

...view details