रेवाड़ी :हरियाणा के रेवाड़ी में रफ्तार ने एक बार फिर से ज़िंदगी छीन ली. बाइक सवार एक लड़की को बोलेरो कैंपर चला रहे एक शख्स ने टक्कर मार दी. इलाज के दौरान लड़की की मौत हो गई. पुलिस ने गाड़ी के ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और दावा है कि जल्द ही आरोपी को अरेस्ट कर लिया जाएगा.
बाइक चला रही थी लड़की :जानकारी के मुताबिक कोसली रोड के बिहारीपुर गांव के बस स्टैंड के पास बड़ा हादसा हो गया. अपनी बुआ की बेटी की शादी में शामिल होने जा रहे एक भाई-बहन को बोलेरो कैंपर ने जोरदार टक्कर मार दी. बाइक को 12वीं की स्टूडेंट 18 वर्षीय अशीम चला रही थी. वो कोसली की रहने वाली थी. 5 महीने पहले ही उसके पिता का निधन हुआ था. बोलेरो कैंपर ने जब बाइक को टक्कर मारी तो जोरदार टक्कर से उसका भाई देवांश तो साइड में दूर जा गिरा लेकिन अशीम को गाड़ी 20 मीटर तक घसीटते हुए ले गई. हादसे के बाद बोलेरो कैंपर का ड्राइवर मौके से फरार हो जाता है. मौत की ख़बर से पूरा परिवार सदमे में है और घर में मातम पसरा हुआ है. शादी समारोह के चलते सब लोग खुश थे लेकिन अब ये खुशियां गम में तब्दील हो गई है.