ETV Bharat / state

करनाल में भाजपा पर जमकर बरसे कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी मनोज वाधवा, बोले- इनका अहम सिर चढ़कर बोल रहा, सरेआम कर रहे गुंडागर्दी - HARYANA NIKAY CHUNAV 2025

करनाल के कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है. साथ ही पूर्व मेयर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाए हैं.

HARYANA NIKAY CHUNAV 2025
भाजपा पर जमकर बरसे मनोज वाधवा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 20, 2025, 7:28 PM IST

करनाल: बीते कल निकाय चुनाव में नामांकन वापसी को लेकर पंचायत भवन में भाजपा और कांग्रेस के नेता आपस में उलझ गए थे. आज कांग्रेस नेताओं ने प्रेसवार्ता कर बीजेपी पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया है. दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि बीजेपी का अहम सिर चढ़ कर बोल रहा है. सरेआम गुंडागर्दी से माहौल खराब किया जा रहा है. अब निकाय चुनाव में जनता फैसला करेगी.

लगाये ये आरोप : दरअसल, बीते कल निकाय चुनाव में नामांकन वापसी को लेकर पंचायत भवन में भाजपा और कांग्रेस के नेता आपस में भिड़ गए थे. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाए कि भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके वार्ड नंबर 12 के प्रत्याशी का अपहरण करने की कोशिश की है. पहले उन पर जबरन पर्चा उठाने का दबाव बनाया गया. वे नहीं माने तो उनके साथ धक्का-मुक्की कर उनकी शर्ट तक फाड़ दी गई. इसकी भनक कांग्रेसी नेताओं को लगी तो वे मौके पर पहुंच गए. भाजपा नेताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी को उनकी ही गाड़ी में जबरन बैठाया. कांग्रेसी नेताओं को उनके ही प्रत्याशी से मिलने तक नहीं दिया गया. इसके बाद मौके पर पुलिस बुलाकर प्रत्याशी को छुड़वाना पड़ा. फिर कांग्रेसी नेता प्रत्याशी को लेकर एसपी के पास पहुंचे और भाजपा नेताओं पर गंभीर आरोप जड़ते हुए पुलिस को लिखित शिकायत देकर एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

भाजपा पर जमकर बरसे मनोज वाधवा (Etv Bharat)

कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं में रीड की हड्डी नहीं है : कांग्रेस नेता दिव्यांशु बुद्धि राजा ने कहा कि जो लोग कांग्रेस में होते हुए कांग्रेस के साथ बेईमानी कर रहे थे, अच्छा हुआ कि वो कांग्रेस छोड़ कर चले गए. ये वो लोग हैं जिनके अंदर रीड की हड्डी नहीं है. अब हमारे 15 वार्डों से प्रत्याशी और एक मेयर प्रत्याशी मजबूती से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि कल के हुए वाकये से ये साबित हो जाता है कि बीजेपी का अहम सिर चढ़कर बोल रहा है. लोकसभा और विधानसभा चुनाव जीतने के बाद अब निकाय चुनाव में बीजेपी के लोग अहम से भरे हुए हैं और अपनी गुंडागर्दी दिखा रहे हैं. करनाल की जनता को इससे सबक लेना चाहिए कि उन्हें किसका साथ देना है.

HARYANA NIKAY CHUNAV 2025
कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं में रीड की हड्डी नहीं है - दिव्यांशु बुद्धि राजा (ETV Bharat)

गीता पर हाथ रखकर खाएं कसम कि पूर्व मेयर ने भ्रष्टाचार नहीं किया : करनाल कांग्रेस मेयर प्रत्याशी मनोज वाधवा ने पूर्व मेयर और उसके पति पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों ने स्मार्ट सिटी के नाम पर करनाल को दोनों हाथों से लूटा है. उन्होंने मौजूदा भाजपा विधायक जगमोहन आनंद को भी चेताते हुए कहा कि वे इन लोगों से बचकर रहें और इन लोगों की जिम्मेदारी अपने सिर पर ना लें. मेयर और मेयर के पति अगर भ्रष्टाचारी नहीं है तो वो गीता पर हाथ रखकर कसम खाएं कि उन्होंने भ्रष्टाचार नहीं किया. मनोज वाधवा ने कहा कि ये चुनाव अब भ्रष्टाचार वर्सेस ईमानदारी और धनबल वर्सेस जनबल का बन चुका है.

इसे भी पढ़ें : "कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी ने नामांकन वापस लिया तो मेयर प्रत्याशी ने कर दी पिटाई", करनाल में भाजपा के पार्षद प्रत्याशी का गंभीर आरोप

करनाल: बीते कल निकाय चुनाव में नामांकन वापसी को लेकर पंचायत भवन में भाजपा और कांग्रेस के नेता आपस में उलझ गए थे. आज कांग्रेस नेताओं ने प्रेसवार्ता कर बीजेपी पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया है. दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि बीजेपी का अहम सिर चढ़ कर बोल रहा है. सरेआम गुंडागर्दी से माहौल खराब किया जा रहा है. अब निकाय चुनाव में जनता फैसला करेगी.

लगाये ये आरोप : दरअसल, बीते कल निकाय चुनाव में नामांकन वापसी को लेकर पंचायत भवन में भाजपा और कांग्रेस के नेता आपस में भिड़ गए थे. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाए कि भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके वार्ड नंबर 12 के प्रत्याशी का अपहरण करने की कोशिश की है. पहले उन पर जबरन पर्चा उठाने का दबाव बनाया गया. वे नहीं माने तो उनके साथ धक्का-मुक्की कर उनकी शर्ट तक फाड़ दी गई. इसकी भनक कांग्रेसी नेताओं को लगी तो वे मौके पर पहुंच गए. भाजपा नेताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी को उनकी ही गाड़ी में जबरन बैठाया. कांग्रेसी नेताओं को उनके ही प्रत्याशी से मिलने तक नहीं दिया गया. इसके बाद मौके पर पुलिस बुलाकर प्रत्याशी को छुड़वाना पड़ा. फिर कांग्रेसी नेता प्रत्याशी को लेकर एसपी के पास पहुंचे और भाजपा नेताओं पर गंभीर आरोप जड़ते हुए पुलिस को लिखित शिकायत देकर एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

भाजपा पर जमकर बरसे मनोज वाधवा (Etv Bharat)

कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं में रीड की हड्डी नहीं है : कांग्रेस नेता दिव्यांशु बुद्धि राजा ने कहा कि जो लोग कांग्रेस में होते हुए कांग्रेस के साथ बेईमानी कर रहे थे, अच्छा हुआ कि वो कांग्रेस छोड़ कर चले गए. ये वो लोग हैं जिनके अंदर रीड की हड्डी नहीं है. अब हमारे 15 वार्डों से प्रत्याशी और एक मेयर प्रत्याशी मजबूती से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि कल के हुए वाकये से ये साबित हो जाता है कि बीजेपी का अहम सिर चढ़कर बोल रहा है. लोकसभा और विधानसभा चुनाव जीतने के बाद अब निकाय चुनाव में बीजेपी के लोग अहम से भरे हुए हैं और अपनी गुंडागर्दी दिखा रहे हैं. करनाल की जनता को इससे सबक लेना चाहिए कि उन्हें किसका साथ देना है.

HARYANA NIKAY CHUNAV 2025
कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं में रीड की हड्डी नहीं है - दिव्यांशु बुद्धि राजा (ETV Bharat)

गीता पर हाथ रखकर खाएं कसम कि पूर्व मेयर ने भ्रष्टाचार नहीं किया : करनाल कांग्रेस मेयर प्रत्याशी मनोज वाधवा ने पूर्व मेयर और उसके पति पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों ने स्मार्ट सिटी के नाम पर करनाल को दोनों हाथों से लूटा है. उन्होंने मौजूदा भाजपा विधायक जगमोहन आनंद को भी चेताते हुए कहा कि वे इन लोगों से बचकर रहें और इन लोगों की जिम्मेदारी अपने सिर पर ना लें. मेयर और मेयर के पति अगर भ्रष्टाचारी नहीं है तो वो गीता पर हाथ रखकर कसम खाएं कि उन्होंने भ्रष्टाचार नहीं किया. मनोज वाधवा ने कहा कि ये चुनाव अब भ्रष्टाचार वर्सेस ईमानदारी और धनबल वर्सेस जनबल का बन चुका है.

इसे भी पढ़ें : "कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी ने नामांकन वापस लिया तो मेयर प्रत्याशी ने कर दी पिटाई", करनाल में भाजपा के पार्षद प्रत्याशी का गंभीर आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.