झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

इनामी नक्सली मुनेश्वर गंझु ने किया सरेंडर, लंबे समय से रांची पुलिस को थी तलाश - Naxalite surrender - NAXALITE SURRENDER

Rewarded Naxalite Muneshwar Ganjhu surrendered. रांची में पुलिस के सामने इनामी नक्सली मुनेश्वर गंझु ने हथियार डाल दिए हैं. लंबे समय से रांची पुलिस को इसकी तलाश थी.

rewarded Naxalite Muneshwar Ganjhu surrendered in Ranchi
नक्सली मुनेश्वर गंझु ने किया सरेंडर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 9, 2024, 8:31 PM IST

रांचीः पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान और दबिश का असर दिखने लगा है. आए दिन नक्सली आत्म समर्पण कर रहे हैं. इस लिस्ट में टीएसपीसी के एरिया कमांडर मुनेश्वर गंझु का भी नाम जुड़ गया है.

मुनेश्वर गंझु उर्फ विक्रम जी ने रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिंह के समक्ष सरेंडर कर दिया है. इसके खिलाफ दो दर्जन से ज्यादा मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. इसकी उम्र सिर्फ 22 साल है. यह मूल रूप से हजारीबाग के केरेडारी का रहने वाला है. इसके खिलाफ केरेडारी, चान्हो, ठाकुरगांव, बुढ़मू, रातू और पीपरवार थाना में दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. ग्रामीण इलाकों में इसके आतंक को देखते हुए इसकी गिरफ्तारी के लिए 2 लाख रुपए के पुरस्कार का प्रस्ताव भी भेजा गया था.

नक्सली किशुन गंझु के कहने पर यह करीब 8-9 साल पहले संगठन से जुड़ गया था. साल 2019 में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में जोनल कमांडर जागेश्वर गंझु के मारे जाने के बाद मुनेश्वर को एरिया कमांडर बनाया गया था. इसने पुलिस को बताया है कि टीएसपीसी संगठन अपने उद्देश्य से भटक चुका है. संगठन में निचले स्तर के सदस्यों का शोषण होता है. लेवी वसूलने के लिए आम ग्रामीणों को प्रताड़ित करने के लिए दबाव डाला जाता है.

नक्सली मुनेश्वर गंझु ने बताया कि अब वह परिवार के साथ नए सिरे से मुख्यधारा में लौटना चाहता है. इस वजह से सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर उसने सरेंडर किया है. इसने पुलिस को बताया है कि मई 2024 में सीरम के जंगलों में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान यह मौजूद था. दरअसल, टीएसपीसी संगठन मुख्य रूप से ग्रामीण इलाकों में सरकारी ठेका लेकर काम करने वाले ठेकेदारों, बालू ठेकेदारों, ईंट भट्ठा संचालकों को धमकाकर लेवी वसूलता है.

इसे भी पढ़ें- प्रेमिका ने छुड़वाया हथियार, टीएसपीसी के एरिया कमांडर राहुल ने किया सरेंडर, रांची के ग्रामीण इलाकों में फैला रखा था आतंक - Naxalite surrender

इसे भी पढ़ें- भाकपा माओवादी के बच्चन ने किया सरेंडर, 10 लाख का है इनाम, छह दर्जन से अधिक मामला है दर्ज - Maoist Bachchan surrendered

इसे भी पढ़ें- लातेहार में दो इनामी नक्सलियों ने डाले हथियार, इलाके में कमजोर होगा माओवादी संगठन! - Naxalites surrendered

ABOUT THE AUTHOR

...view details