राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

इनामी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, NDPS व हथियार तस्करी मामले में चल रहा था फरार - Jhalawar Police Big Action - JHALAWAR POLICE BIG ACTION

Rewarded history sheeter arrested, झालावाड़ पुलिस ने एनडीपीएस व हथियार तस्करी के मामले में बीते कई दिनों से फरार चले रहे इनामी हिस्ट्रीशीटर विक्की उर्फ भाया यादव को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर 2100 रुपए का इनाम घोषित किया था.

Rewarded history sheeter arrested
इनामी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार (ETV BHARAT Jhalawar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 23, 2024, 5:15 PM IST

झालावाड़.कोतवाली पुलिस ने एनडीपीएस और हथियार तस्करी के मामले में कई दिनों से फरार चले रहे इनामी हिस्ट्रीशीटर विक्की उर्फ भाया को गिरफ्तार किया है. पुलिस को आरोपी की लंबे समय से तलाश थी. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी पर 2100 रुपए का इनाम घोषित किया था. वहीं, आरोपी की गिरफ्तारी में कांस्टेबल राजेश स्वामी में अहम भूमिका निभाई.

झालावाड़ एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि मंगलपुरा निवासी आरोपी विक्की उर्फ भाया यादव लंबे समय से फरार चल रहा था. पुलिस लगातार उसके संबंधित ठिकानों पर दबिश दे रही थी, लेकिन आरोपी के बार-बार जगह बदलने से उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी. इस पर पुलिस ने उसको मोस्टवांटेड टॉप 10 की सूची में शामिल किया और फिर उस पर 2100 रुपए का इनाम घोषित किया था.

इसे भी पढ़ें -हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, मौके से फरार हुआ आरोपी - Police Attack In Alwar

एसपी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एएसपी चिरंजीलल मीणा और कोतवाली थाना अधिकारी चन्द्रज्योति शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था. वहीं, टीम ने गोपनीय तरीके से सूचना का संकलन कर आरोपी का पता लगाया और उसे मंगलपुरा इलाके से गिरफ्तार किया. हिस्ट्रीशीटर विक्की उर्फ भाया के खिलाफ कोतवाली थाने में मारपीट, हत्या का प्रयास, हथियार तस्करी, फायरिंग सहित एनडीपीएस के करीब एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details