संभलः संभल में 24 नवंबर को हुए हिंसा के बाद उपद्रवियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है. अब तक पुलिस 40 उपद्रवियों को पकड़कर जेल भेज चुकी है. लेकिन अभी भी कई उपद्रवी पुलिस की रडार से दूर हैं. इनको पकड़ने के लिए पुलिस स्पेशल टीम बना रही है. एसपी ने कहा कि फरार अपराधियों के ऊपर इनाम भी घोषित किया जाएगा.
गौरलब है कि 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे दौरान भीड़ उग्र होने के साथ हिंसक गई थी. भीड़ ने तोड़फोड़ के साथ फायरिंग भी की थी. इस हिंसा में 4 युवकों की मौत हुई थी. जबकि कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे. हिंसा को लेकर सियायसत भी जमकर हुई थी. पुलिस ने 2 सौ से अधिक लोगों को आरोपी बनाया है. इसके साथ ही उपद्रवियों का पोस्टर भी जारी किया था.
SP कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि अब तक 40 उपद्रवियों को पकड़कर जेल भेजा गया है. जबकि 93 लोगों की पहचान की जा चुकी है. लेकिन यह सभी लोग अपना घर छोड़कर भाग गए हैं. इन फरार आरोपियों की धर पकड़ के लिए पुलिस की ओर से इनाम घोषित किया जा रहा है. इन्हें पकड़ने के लिए स्पेशल टीम गठित की जा रही है. उन्होंने बताया कि संभल हिंसा का कोई भी आरोपी बचेगा नहीं. हिंसा में शामिल सभी उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.