उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल हिंसा; फरार उपद्रवियों पर होगा इनाम घोषित, गिरफ्तारी के लिए गठित होगी स्पेशल टीम, SP का ऐलान - SAMBHAL VIOLENCE

अभी तक चिन्हित 40 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एसपी ने कहा हिंसा में शामिल सभी उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी

संभल हिंसा की फाइल फोटो.
संभल हिंसा की फाइल फोटो. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 14, 2024, 6:00 PM IST

संभलः संभल में 24 नवंबर को हुए हिंसा के बाद उपद्रवियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है. अब तक पुलिस 40 उपद्रवियों को पकड़कर जेल भेज चुकी है. लेकिन अभी भी कई उपद्रवी पुलिस की रडार से दूर हैं. इनको पकड़ने के लिए पुलिस स्पेशल टीम बना रही है. एसपी ने कहा कि फरार अपराधियों के ऊपर इनाम भी घोषित किया जाएगा.
गौरलब है कि 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे दौरान भीड़ उग्र होने के साथ हिंसक गई थी. भीड़ ने तोड़फोड़ के साथ फायरिंग भी की थी. इस हिंसा में 4 युवकों की मौत हुई थी. जबकि कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे. हिंसा को लेकर सियायसत भी जमकर हुई थी. पुलिस ने 2 सौ से अधिक लोगों को आरोपी बनाया है. इसके साथ ही उपद्रवियों का पोस्टर भी जारी किया था.

SP कृष्ण कुमार विश्नोई (Video Credit; ETV Bharat)
हिंसा के बाद बवालियों की धर पकड़ के लिए पुलिस का अभियान तेज हो गया है. पुलिस इस हिंसा में शामिल अब तक 40 अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज चुकी है. जबकि अन्य अपराधियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है. पुलिस की कार्रवाई के डर से कई उद्रवी अपना घर छोड़कर फरार हो गए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ के चहेते अफसरों में शुमार संभल के दबंग पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने फरार अपराधियों के ऊपर इनाम की घोषणा का ऐलान किया है.
SP कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि अब तक 40 उपद्रवियों को पकड़कर जेल भेजा गया है. जबकि 93 लोगों की पहचान की जा चुकी है. लेकिन यह सभी लोग अपना घर छोड़कर भाग गए हैं. इन फरार आरोपियों की धर पकड़ के लिए पुलिस की ओर से इनाम घोषित किया जा रहा है. इन्हें पकड़ने के लिए स्पेशल टीम गठित की जा रही है. उन्होंने बताया कि संभल हिंसा का कोई भी आरोपी बचेगा नहीं. हिंसा में शामिल सभी उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details