दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: गैंगस्टर कपिल मान के भाई और फरार शूटर पर घोषित होगा 25-25 हजार का इनाम - REWARD ON KAPIL MANN BROTHER

कपिल मान के भाई हरजीत मान पर घोषित होगा इनाम. डीसीपी नोएडा ने कहा- जल्द होगी इनाम की औपचारिक घोषणा.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 23, 2024, 7:10 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर-104 में 19 जनवरी 2024 को एक एयरलाइंस कर्मी सूरज मान की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सूरज मान की हत्या का मामला अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन नोएडा पुलिस अब फरार तीसरे शूटर श्याम और गैंगस्टर कपिल मान के भाई हरजीत मान पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित करने जा रही है.

जैसे-जैसे समय बीत रहा है और प्रमुख अभियुक्तों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया लंबी होती जा रही है. पुलिस ने यह फैसला लिया है. डीसीपी नोएडा के अनुसार, माह के अंत तक इनाम की औपचारिक घोषणा की जाएगी. पिछले कई हफ्तों में पुलिस की विशेष टीम इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है.

हत्याकांड की पृष्ठभूमि:सूरज मान की हत्या की योजना करीब एक महीने पहले बनाई गई थी. पहले आरोपी ने केवल सूरज के चचेरे भाई रोमित मान को निशाना बनाने की योजना बनाई, लेकिन जब ऐसा संभव नहीं हो पाया, तो उन्होंने सूरज मान को अपनी लक्षित कर लिया. हत्या के दिन सूरज जिम से लौटते समय अपनी कार में बैठा था, जब बदमाशों ने उसे गोली मार दी.

यह भी पढ़ें-नोएडा: सूरज मान मर्डर केस में लेडी डॉन काजल से पुलिस ने की पूछताछ, जानिए किस राज से उठा पर्दा

सूरज मान का संबंध गैंगस्टर प्रवेश मान से है, जो इस गैंगवार का एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है. इस गैंगवार में अब तक छह निर्दोष लोगों की जान जा चुकी है. इसमें गैंगस्टर कपिल मान के पिता ब्रह्मप्रकाश की हत्या भी शामिल है.

यह भी पढ़ें-नोएडा सूरज मान मर्डर मामला, गैंगस्टर कपिल मान का मौसेरा भाई गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details