रीवा।रीवा में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का लोकार्पण शुक्रवार को डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला ने किया. इसे रायपुर कर्चुलियान तहसील के पहाड़िया गांव में 158.67 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है. नवनिर्मित वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के कमिशनिंग एवं ग्रिड सिंक्रोनाइजेशन का लोकार्पण किया गया. नवनिर्मित वेस्ट टू एनर्जी प्लांट में रीवा संभाग के 28 नगरीय निकायों से 350 मीट्रिक टन कचरा एकत्रित किया जाएगा. जिसके बाद इसी कचरे से 6 मेगावॉट बिजली का उत्पादन किया जाएगा. इसके साथ ही कचरे से जलकर उत्सर्जित होने वाली हानिकारक गैसों को उपचारित करने के बाद उसे वायुमंडल में छोड़ा जाएगा.
वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का लोकार्पण
शुक्रवार को मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने पहाड़िया गांव में नवनिर्मित वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का लोकार्पण किया. इस प्लांट को रीवा के क्षेत्रीय एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना यानि पीपीपी माडल के तहत तैयार किया गया है. इस प्लांट में नगर निगम रीवा एवं सतना सहित, रीवा, सीधी, सतना, मैहर एवं मऊगंज जिले के 28 नगरीय निकायों से उत्पन्न होने वाले कचरे को एकत्रित कर 6 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाएगा. प्लांट की लागत 158.67 करोड़ रूपये है जिसमें 55 प्रतिशत राशि शासन द्वारा एवं 45 प्रतिशत राशि एमएसडब्ल्यू मैनेजमेन्ट सॉल्यूशन लिमिटेड रीवा देगा.जिसका पूर्ण स्वामित्व रामकी इन्वायरो इंजीनियर लिमिटेड हैदराबाद का है.