मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पर्यावरण का संदेश देने पैदल यात्रा पर निकला ये युवक, 2 लाख 74 हजार किमी यात्रा से टूटेगा अमेरिका का रिकार्ड - up youth yatri reached in rewa

UP Youth Paidal Yatra: उत्तर प्रदेश का एक युवक अपने बुलंद हौसलों के साथ 2 लाख 74 हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा पर निकला है. इस यात्रा के तहत युवक एमपी के रीवा पहुंचा. जहां उसने बताया वह लोगों को पर्यावरण के लिए जागरूक करना चाहता है.

up youth paidal yatra
पर्यावरण का संदेश देने पैदल यात्रा पर निकला ये युवक

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 3, 2024, 6:35 PM IST

पर्यावरण का संदेश देने पैदल यात्रा पर निकला ये युवक

रीवा। उत्तर प्रदेश का एक युवक का जज्बा माउंट एवरेस्ट की चोटी से भी ऊंचा है. पर्यवारण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से वह पैदल ही यात्रा पर निकल पड़ा है. युवक ने 2 लाख 74 हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा करने का लक्ष्य रखा है, जो की वर्ष 2029 तक पूरा होगा. उसके इस लक्ष्य से अमेरिका में रहने वाले एक सख्स का रिकॉर्ड टूट जाएगा. उत्तर प्रदेश से शुरू हुई युवक की यात्रा 12 राज्यों से होते हुए एमपी के रीवा पहुंची है. युवक ने बताया कि '2 लाख 74 हजार किलोमीटर की यात्रा समाप्त करने के बाद वह माउंट एवरेस्ट की चोटी पर चढ़ाई करके भारत का तिरंगा लहराएगा.'

पर्यावरण प्रेमी की अनोखी पहल

पैदल यात्रा कर रहे युवक ने मीडिया से बात करते हुए कहा की 'यात्रा समाप्त होने के बाद माउंट एवरेस्ट की चोटी में चढ़ाई से पहले वह जमीन पर एक लाख पौधे लगाएगा और एक लाख पौधों को वह लोगों के बीच वितरित करेगा.' पैदल यात्रा कर रहा युवक गौरव मालवीय उत्तर प्रदेश के कोसांबी जिले का निवासी है. वह पर्यवारण प्रेमी भी है.

युवक ने जंगल बचाओ का बनाया होर्डिंग

पर्यावरण का संदेश देने 2 लाख 74 हजार किलोमीटर की यात्रा

पर्यावरण बचाने के उद्देश्य से पैदल यात्रा पर निकले गौरव मालवीय ने उत्तर प्रदेश के कोसांबी जिले से 2 लाख 74 हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा शुरु की थी. जो की 12 राज्यों से होते हुए रीवा पहुंची है. गौरव मालवीय अब तक 44 हजार 190 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर चुके हैं. उनकी आगे की यात्रा अभी जारी है. जो की वर्ष 2029 में समाप्त होगी. गौरव मालवीय का कहना है कि 'अमेरिका में रहने वाला एक सख्स जिसके नाम पर 1 लाख 40 हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा करने का रिकार्ड दर्ज है, लेकिन वह 2 लाख 74 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी करके अमेरिका का रिकॉर्ड तोडेंगे और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराएंगे.'

यहां पढ़ें...

खंडवा से पैदल सिवनी मालवा पहुंचे बबलू, CM मोहन यादव से करेंगे हरदा ब्लास्ट की सीबीआई जांच की मांग

सनातनी शबनम शेख पर फतवा, मौलवियों को करारा जवाब-देश संविधान से चलता है शरिया लॉ से नहीं

2029 में समाप्त होगी गौरव की पैदल यात्रा

गौरव मालवीय ने बताया की 2029 में पैदल यात्रा को पूरी करके वह अपने घर स्थित अपनी जमीन पर एक लाख पौधे लगाएंगे. साथ ही एक लाख पौधों को लोगों के बीच वितरित करूंगा. इसके बाद वह माउंट ऐवरेस्ट की चोटी पर चढ़ाई कर भारत का तिरंगा लहराएंगे. गौरव मालवीय के इस हौसले को देखकर ऐसा प्रतीत होता है की उनका जज्बा माउंट एवरेस्ट के शिखर से भी ऊंचा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details