रीवा। उत्तर प्रदेश का एक युवक का जज्बा माउंट एवरेस्ट की चोटी से भी ऊंचा है. पर्यवारण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से वह पैदल ही यात्रा पर निकल पड़ा है. युवक ने 2 लाख 74 हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा करने का लक्ष्य रखा है, जो की वर्ष 2029 तक पूरा होगा. उसके इस लक्ष्य से अमेरिका में रहने वाले एक सख्स का रिकॉर्ड टूट जाएगा. उत्तर प्रदेश से शुरू हुई युवक की यात्रा 12 राज्यों से होते हुए एमपी के रीवा पहुंची है. युवक ने बताया कि '2 लाख 74 हजार किलोमीटर की यात्रा समाप्त करने के बाद वह माउंट एवरेस्ट की चोटी पर चढ़ाई करके भारत का तिरंगा लहराएगा.'
पर्यावरण प्रेमी की अनोखी पहल
पैदल यात्रा कर रहे युवक ने मीडिया से बात करते हुए कहा की 'यात्रा समाप्त होने के बाद माउंट एवरेस्ट की चोटी में चढ़ाई से पहले वह जमीन पर एक लाख पौधे लगाएगा और एक लाख पौधों को वह लोगों के बीच वितरित करेगा.' पैदल यात्रा कर रहा युवक गौरव मालवीय उत्तर प्रदेश के कोसांबी जिले का निवासी है. वह पर्यवारण प्रेमी भी है.
पर्यावरण का संदेश देने 2 लाख 74 हजार किलोमीटर की यात्रा
पर्यावरण बचाने के उद्देश्य से पैदल यात्रा पर निकले गौरव मालवीय ने उत्तर प्रदेश के कोसांबी जिले से 2 लाख 74 हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा शुरु की थी. जो की 12 राज्यों से होते हुए रीवा पहुंची है. गौरव मालवीय अब तक 44 हजार 190 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर चुके हैं. उनकी आगे की यात्रा अभी जारी है. जो की वर्ष 2029 में समाप्त होगी. गौरव मालवीय का कहना है कि 'अमेरिका में रहने वाला एक सख्स जिसके नाम पर 1 लाख 40 हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा करने का रिकार्ड दर्ज है, लेकिन वह 2 लाख 74 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी करके अमेरिका का रिकॉर्ड तोडेंगे और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराएंगे.'