ETV Bharat / state

तीन बच्चों की मां देवर के साथ फरार, पति के काम से लौटने के पहले छोड़ा घर - PANNA WOMAN MISSING

पन्ना में 3 बच्चों की मां अपने देवर के साथ घर से भागी. पत्नी के लापता होने पर पति ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट.

PANNA WOMAN MISSING
15 साल पहले हुई थी महिला की शादी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 26, 2025, 3:49 PM IST

पन्ना: मड़ला थाना क्षेत्र की एक महिला लापता बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि 3 बच्चों की मां अपने सगे देवर के साथ घर से भाग गई. यह महिला अपने सभी बच्चों को छोड़कर फरार है. पति ने थाने में गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई है. महिला की उम्र 30 साल है और उसके देवर की उम्र 18 साल है.

3 बच्चों की मां देवर के साथ फरार

पन्ना जिले के मड़ला थाना अंतर्गत ऐसा मामला सामने आया है जिसमें 3 बच्चों की मां अपने सगे देवर के साथ प्रेम प्रसंग के चलते भाग गई है. पति जितेंद्र बंसल ने बताया कि "वह काम पर गया हुआ था. प्रतिदिन पति-पत्नी दोनों साथ में काम पर जाते थे. उस दिन पत्नी काम पर नहीं गई और कह रही थी कि घर का काम करना है और बच्चों के लिए कपड़े भी लेने जाना है. इसलिए मैं अकेला काम पर चला गया और जब शाम को घर लौटा तो पत्नी नहीं मिली. बच्चों से पूछा तो उन्होंने कहा कि वह कपड़े लेने चंदनगर गई है. बस स्टैंड पर मैं पत्नी का इंतजार करता रहा और रात को 11:00 तक पत्नी लौटकर नहीं आई फिर थाने में जाकर गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई."

तीन बच्चों की मां देवर के साथ फरार (ETV Bharat)

'गुमशुदा की रिपोर्ट के साथ तलाश जारी'

मंडला थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि "जितेंद्र कुमार बंसल नाम के व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है कि उसकी पत्नी लापता हो गई है. गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज की गई है जिसमें उसकी पत्नी और उसका सगा भाई मोती बंसल भी गायब है. उन दोनों के मोबाइल बंद है. पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर तफ्तीश की जा रही है.

15 साल पहले हुई थी शादी

बता दें की जितेन्द्र बंसल की शादी 15 साल पहले हुई थी. उसका एक लड़का 11 साल का है, एक लड़की 8 साल की और एक लड़का 5 साल का है. तीनों बच्चों को छोड़कर वह सगे देवर के साथ भाग गई है. सगे देवर का मोबाइल और महिला का भी मोबाइल बंद बताया जा रहा है. वह कपड़े लेने कहकर चंदनगर गई थी और फिर लौटकर घर नहीं पहुंची.

पन्ना: मड़ला थाना क्षेत्र की एक महिला लापता बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि 3 बच्चों की मां अपने सगे देवर के साथ घर से भाग गई. यह महिला अपने सभी बच्चों को छोड़कर फरार है. पति ने थाने में गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई है. महिला की उम्र 30 साल है और उसके देवर की उम्र 18 साल है.

3 बच्चों की मां देवर के साथ फरार

पन्ना जिले के मड़ला थाना अंतर्गत ऐसा मामला सामने आया है जिसमें 3 बच्चों की मां अपने सगे देवर के साथ प्रेम प्रसंग के चलते भाग गई है. पति जितेंद्र बंसल ने बताया कि "वह काम पर गया हुआ था. प्रतिदिन पति-पत्नी दोनों साथ में काम पर जाते थे. उस दिन पत्नी काम पर नहीं गई और कह रही थी कि घर का काम करना है और बच्चों के लिए कपड़े भी लेने जाना है. इसलिए मैं अकेला काम पर चला गया और जब शाम को घर लौटा तो पत्नी नहीं मिली. बच्चों से पूछा तो उन्होंने कहा कि वह कपड़े लेने चंदनगर गई है. बस स्टैंड पर मैं पत्नी का इंतजार करता रहा और रात को 11:00 तक पत्नी लौटकर नहीं आई फिर थाने में जाकर गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई."

तीन बच्चों की मां देवर के साथ फरार (ETV Bharat)

'गुमशुदा की रिपोर्ट के साथ तलाश जारी'

मंडला थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि "जितेंद्र कुमार बंसल नाम के व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है कि उसकी पत्नी लापता हो गई है. गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज की गई है जिसमें उसकी पत्नी और उसका सगा भाई मोती बंसल भी गायब है. उन दोनों के मोबाइल बंद है. पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर तफ्तीश की जा रही है.

15 साल पहले हुई थी शादी

बता दें की जितेन्द्र बंसल की शादी 15 साल पहले हुई थी. उसका एक लड़का 11 साल का है, एक लड़की 8 साल की और एक लड़का 5 साल का है. तीनों बच्चों को छोड़कर वह सगे देवर के साथ भाग गई है. सगे देवर का मोबाइल और महिला का भी मोबाइल बंद बताया जा रहा है. वह कपड़े लेने कहकर चंदनगर गई थी और फिर लौटकर घर नहीं पहुंची.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.