मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा ट्रिपल मर्डर केस में आरोपी ने किया गुमराह, 18 घंटे तक बच्चियों के शव को तालाब में खोजती रही पुलिस - Rewa Triple Murder Case - REWA TRIPLE MURDER CASE

रीवा में शनिवार शाम ट्रिपल मर्डर की घटना सामने आई थी. घटना में पुलिस ने 18 घंटे बाद बच्चियों के शव को बरामद कर लिया है. आरोपी देवर ने ममेरे भाई के जरिए बच्चियों के शव को ठिकाने लगवाया था. जबकि भाभी के शव को पुलिस ने पहले ही तलाश लिया था. आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.

REWA TRIPLE MURDER CASE
रीवा में जंगल में मिले बच्चियों के शव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 5, 2024, 9:54 PM IST

रीवा ट्रिपल मर्डर केस की सुलझी गुत्थी (ETV Bharat)

रीवा।जिले के गोविन्दगढ़ में हुए ट्रिपल मर्डर कांड में पुलिस ने दोनों मासूम बच्चियों के शव बरामद कर लिया है. भाभी और दो मासूम भतिजियों की हत्या के बाद आरोपी देवर ने अपनी भाभी का शव घर के ही किचन में छिपाया था. जबकि बच्चियों के शवों को ठिकाने लगाने के लिए आरोपी देवर शहवाज खान ने अपने मामा के बेटे को शामिल किया था. आरोपी के बताए अनुसार पुलिस ने गोताखोरों की टीम बुलाई और 20 घंटे तक गोविंदगढ़ तालाब में सर्च अभियान चलाया. पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी देवर ने सारी सच्चाई बताई. आरोपी ने बच्चियों के शव को बोरे में भरकर अपने मामा के बेटे को दिया था. जिसके बाद उसने बोरे को जंगल में झाड़ियों के बीच छिपाया था.

ट्रिपल मर्डर कांड में नया मोड़

जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार की देर शाम को हुए बहुचर्चित ट्रिपल मर्डर कांड में एक नया मोड़ आया है. पूरे घटनाक्रम में एक और सख्स का नाम सामने आया है. जिसमें मुख्य आरोपी देवर शहवाज खान ने अपनी 25 वर्षीय भाभी और उसकी दो मासूम मासूम बच्ची आलिया और अनालिया की बेरहमी से हत्या करने के बाद भाभी के शव को घर के किचन में ठिकाने लगाया. जबकि मासूम बच्चियों के शव को ठिकाने लगाने का जिम्मा अपने मामा के बेटे शाहिल खान को दिया था.

आरोपी देवर ने किया पुलिस को गुमराह

ट्रिपल मर्डर कांड में आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने बच्चियों का शव बरामद करने के लिऐ गोविंदगढ़ के तालाब में गोताखोरों की मदद से लगभग 18 घंटे तक सर्च अभियान चलाया, लेकिन इसके बाद भी पुलिस को सफलता नहीं मिली. बाद में पुलिस को आशंका हुई की आरोपी देवर शहवाज खान उन्हें गुमराह कर रहा है. पुलिस ने जब कड़ाई से पुछताछ की तो आरोपी ने सारी सच्चाई उगलनी शुरु की. जिसके बाद पुलिस की टीम ने 20 घंटे बाद पास के जंगल से झाड़ियों के बीच रखे बोरे में बंद दोनों बच्चियों के शव बरामद कर लिए.

देवर ने भाभी और दो भतीजियों का किया था बेरहमी से कत्ल

बता दें की बीते शनिवार की देर शाम रीवा जिले के गोविंदगढ़ में हुए ट्रिपल मर्डर कांड से इलाके में सनसनी फैल गई थी. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात हुआ. एसपी विवेक सिंह एडिशनल एसपी अनिल सोनकर भी तत्काल मौके पर पहुंचे थे. इसके बाद घटना की बारीकी से जांच शुरु की गई. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया. टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए थे और पंचनामा कार्रवाई के बाद 25 वर्षीय महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भिजवाया था. इधर पुलिस उन दो मासूम बच्चियों के शव की तलाश कर रही थी, जिनकी हत्या के बाद शव को बोरे में भरकर गोविंदगढ़ तालाब में फेंका गया था.

पहले स्टील की रॉड से हमला फिर चाकू से गला रेता

शनिवार देर शाम हुई वारदात के कुछ घंटे बाद ही भाभी और दो भतीजियों का बेरहमी से कत्ल करने वाला आरोपी देवर शहवाज खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया था. उसने बताया था की उसका उसकी भाभी के साथ पहले विवाद हुआ. तब उसने स्टील की रॉड से उसके सिर पर हमला कर दिया. वह जमीन गिर पड़ी तब उसने चाकू निकाल कर उसका गला रेत दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं घटनास्थल पर मौजूद दो भतीजियों ने उसे देख लिया और रोने लगीं. जिसके बाद उसी चाकू से गोदकर उसने अपनी भतीजियों का भी कत्ल कर दिया.

भाभी की हत्या के बाद दो मासूम भतीजियों का भी कत्ल

हालांकि आरोपी ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस को गुमराह भी किया. उसने बताया था की दोनो भतीजियों की हत्या के बाद उसने शव को बोरे में भरकर तालाब में फेंका है. पुलिस ने तत्काल गोताखोर की टीम बुलाई और तलाब में सर्च अभियान चलाया 18 घंटे तक सर्च अभियान चलाने के बार पुलिस कोई कोई सुराग नहीं मिला. तब घटना के दूसरे दिन रविवार को पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी शहवाज खान सच्चाई बताई. उसने बताया की तीनों की हत्या करने के बाद उसने अपने भाभी का शव घर के किचन में छिपाया और भतीजियों के शव को ठिकाने लगाने के लिऐ मामा के बेटे शाहिल खान को बुलाया. बोरे में बच्चियों के शव को भरा और शाहिल खान पास जंगल गया और बोरे में भरे शव को झाड़ियों में छिपा दिया.

यहां पढ़ें...

रीवा में ट्रिपल मर्डर, देवर ने भाभी और 2 भतीजियों की हत्या की, तालाब में फेंके बच्चियों के शव

लड़की का आशिक जेल से आया, 8 साल के भाई-बाप की हत्या कर लाश फ्रिज में ठूंस रेड स्कूटी से उड़ा

प्रेम विवाह बनी ट्रिपल मर्डर की वजह

बता दें की वरदात के वक्त महिला के घर पर उसके अलावा उसकी दो बेटियां और छोटा देवर शहवाज खान ही थे. जबकि मृतका का पति बाहर मजदूरी का काम करता है. बड़ा देवर और उसके सास ससुर किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिऐ शहर से बाहर गए हुए थे. जानकारी के मुताबिक मृतका का मायका और ससुराल दोनो ही गोविंदगढ़ में है. 25 वर्षीय महिला का उसके पति के साथ प्रेम विवाह हुआ था. शादी के बाद ससुराल वालों ने महिला को स्वीकार ही नहीं किया. जिसके चलते आए दिन उनके बीच विवाद उत्पन्न होते थे. घटना के दिन भी देवर शहवाज का उसकी भाभी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद उसने महिला और उसकी दो बेटियों के बेरहमी से हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details