मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा में कर्ज से परेशान पिता ने 2 बच्चों के साथ किया सुसाइड, 1 शव प्रयागराज के टमस में मिला - Rewa Suicide Case - REWA SUICIDE CASE

बघेलखंड अंचल के रीवा जिले में दुखद घटना सामने आई है. रीवा के पैरा छिवलहिया गांव में एक पिता ने अपने दो बच्चों के साथ आत्मघाती कदम उठाया है. परिजनों का आरोप है कि कर्ज के चलते उसने इस तरह का कदम उठाया होगा. पुलिस ने बेटे के बाद पिता और बेटी के शव की तलाश कर रही है.

REWA SUICIDE CASE
रीवा में कर्ज से परेशान पिता ने उठाया आत्मघाती कदम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 20, 2024, 11:56 AM IST

Updated : Sep 20, 2024, 12:43 PM IST

रीवा: जिले के सोहागी थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली एक घटना समाने आई है. यहां पर रहने वाले एक पिता ने आत्मघाती कदम उठाते हुए अपने दो मासूम बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर परिजन पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल करना शुरू कर दी है और SDRF की टीम को बुलाया गया. कई घंटे तक चले सर्चिंग अभियान के बाद रेस्क्यू टीम ने शुक्रवार को बच्चे का शव नदी से बरामद कर लिया है. जबकि पिता और मासूम बच्ची की तलाश अभी भी की जा रही है.

पिता ने दो बच्चों के साथ किया सुसाइड (ETV Bharat)

बच्चों के साथ स्कूल ड्रेस खरीदने गया था पिता

मन को विचलित कर देने वाली यह घटना रीवा जिले के सोहागी थाना क्षेत्र स्थित पैरा छिवलहिया गांव की है. यहां पर रहने वाले 49 वर्षीय राम निहोर मांझी ने गुरुवार की शाम पुलिस को सूचना दी कि 'उनका 31 वर्षीय बेटा सुनील मांझी अपनी 5 वर्षीय बेटी पुष्पा और 4 वर्षीय बेटे पुष्पराज के साथ बाइक में सवार होकर गुरवार की दोपहर यह कहकर घर से निकला था, कि वह बच्चों को स्कूल का ड्रेस दिलाने के लिए त्योंथर बाजार जा रहा है. देर शाम हो जाने तक जब वह बच्चों के साथ वापस घर नहीं लौटा तो पिता ने फोन किया. इसके बाद कई बार संपर्क करने के बाद भी फोन नहीं उठा, तो उनकी बेटी पूजा देवी ने फोन किया, मगर इसके वावजूद भी फोन से कोई जवाब नहीं मिला.'

टमस नदी के पुल पर लावारिश मिली बाइक और मोबाइल

परिवार के एक अन्य सदस्य ने एक बार फिर सुनील माझी के नंबर पर फोन किया, तो किसी अन्य व्यक्ती द्वारा सुनील का फोन उठाया गया. उसने बताया की टमस नदी पर बने राजापुर पुल के ऊपर एक बाइक खड़ी है और उसी में मोबाइल रखा है. जबकि आसपास कोई व्यक्ती नहीं है. इतना सुनकर सुनील के परिजनों के होश उड़ गए. परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे और अपने बेटे के साथ ही दोनों मासूमों की काफी खोजबीन की. जब वह नहीं मिले तो पुलिस को सूचना दी गई.

पिता पुत्री के तलाश जारी

सूचना पाकर सोहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ला तत्काल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तलाश शुरू की. पुलिस की टीम ने मौके पर SDRF की टीम को बुलाया और टमस नदी पर सर्च अभियान चलाया. देर रात तक चले सर्च अभियान में लापता हुए परिवार के सदस्यों का कोइ सुराग नहीं मिला. शुक्रवार की सुबह एक बार फिर सर्चिंग अभियान चलाया गया. रेस्क्यू टीम ने 4 वर्षीय मासूम बच्चे पुष्पराज माझी का शव घटनास्थल से 15 किलोमीटर दूर टमस नदी यूपी से बरामद किया है. जबकि पिता सुनील माझी और बेटी पुष्पा की तालाश अभी की जा रही है.

परिजनों से बात करती पुलिस (ETV Bharat)

सुनील ने समूह से ले रखा था कर्ज

सुनील के पिता रामनिहोर माझी ने पुलिस को बताया कि 'उसके बेटे सुनील ने परिवार और रिश्तेदार के साथ मिलकर एक समूह बनाया था. उसी समूह से उसने लोन लिया था, जिसका कर्ज बकाया था. इसके अलावा सुनील ने इसी वर्ष मार्च महीने में किस्त पर एक पिकअप वाहन भी खरीदा था. सुनील गुरुवार की दोपहर अपनी 5 वर्षीय बेटी और 4 वर्षीय बेटे के साथ बाइक में सवार होकर घर से यह कहकर निकला था की, वह बच्चों के लिए स्कूल का ड्रेस खरीदने त्योंथर बजार जा रहा है. उसके बाद से तीनों अचानक लापता हो गए.'

यहां पढ़ें...

कुएं में 3 महिलाओं व एक बच्ची का शव मिलने से सनसनी, सस्पेंस बढ़ा, ये सुसाइड है या मर्डर

MY हॉस्पिटल का जूनियर डॉक्टर मिला उज्जैन रामघाट पर, पूछताछ में चौकाने वाला खुलासा

15 किमी दूर UP से बरामद बच्चे का शव

घटना को लेकर सोहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ला ने बताया की 'सूचना प्राप्त हुई थी कि टमस नदी पर स्थित राजापुर पुल के ऊपर लावारिस हालत में एक मोटर साइकल खड़ी हुई है. जिसमें चाबी लगी हुई है और फोन भी रखा हुआ है. मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई गई तो पता चला की मोटर साइकल सुनील माझी की है. स्कूल की समाग्री दिलाने के लिए वह अपने बेटे और बेटी के साथ घर से निकले थे. आशंका जताई जा रही था की उन्होंने आत्महत्या की हो. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी हुई है. नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है और बहाव भी तेज है. बेटे का शव यूपी के झरखोहिया गांव स्थित 15 किलोमीटर दूर टमस नदी से बरामद हुआ है. अन्य की तलाश की जा रही है.'

Last Updated : Sep 20, 2024, 12:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details