मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा की पलक करेगी पीएम मोदी से परीक्षा पर चर्चा, शिक्षा नीति पर रखे हैं टफ सवाल - REWA STUDENT PALAK SINGH BAGHEL

रीवा की पलक सिंह बघेल का चयन पीएम मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए हुआ है.पलक स्ट्रेस और शिक्षा नीति पर सवाल करेगी.

REWA STUDENT PALKAR SINGH BAGHEL
रीवा की पलक पीएम मोदी से पूछेगी शिक्षा नीति पर सवाल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 23, 2025, 5:25 PM IST

Updated : Jan 23, 2025, 6:24 PM IST

रीवा: देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित होने जा रहे पीएम मोदी मन की बात कार्यक्रम में रीवा की बेटी पलक सिंह बघेल का चयन हुआ है. पलक सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से परीक्षा पर चर्चा में संवाद करेगी. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जैसे ही पलक को बुलावा आया तो स्कूल के शिक्षक अन्य विद्यार्थी और पलक के परिजन खुशी से झूम उठे. ईटीवी भारत से खास बातचीत में छात्रा पलक सिंह ने बताया की "वह पीएम मोदी से चर्चा के लिए काफी उत्साहित है. इसके अलावा वह खुद को गौरवान्वित भी महसूस कर रही है, क्योंकि देश के प्रधानमंत्री के साथ मिलकर वह मध्य प्रदेश रिप्रेजेंट करने वाली है.

पलक के पिता स्लीपर बस के ड्राइवर

पलक सिंह बघेल रीवा शहर के द्वारिका नगर की निवासी है. उसके पिता अंबिकेश सिंह पेशे से एक स्लीपर बस के चालक हैं. जबकि उनकी माता रंजना सिंह ग्रहणी हैं. छात्रा पलक सिंह एक सामान्य घर से है. शासकीय मार्तण्ड स्कूल क्रमांक 1 में वह कक्षा 10वीं की छात्रा है. कक्षा 9 से वह इसी विद्यालय में अध्यनरत है. इसके पहले की शिक्षा पलक ने एक प्राईवेट स्कूल में ली. पलक के टीचर और स्कूल के फ्रेंड्स बताते हैं की वह स्कूल की एक होनहार छात्रा है.

पलक सिंह बघेल पीएम मोदी से करेगी सवाल (ETV Bharat)

शासकीय मार्तण्ड स्कूल क्रमांक 1 में 10वीं की छात्रा है पलक

पलक का चयन होते ही बधाई देने वालों की भीड़ लग गई. स्कूल के शिक्षक और अन्य विद्यार्थियों ने पलक को शुभकामनाए दी. पलक को जब से पता चला है कि उसका सिलेक्शन पीएम मोदी के खास कार्यक्रम में हुआ है, तब से वह उत्साहित है.

स्कूल वालों ने जताई खुशी (ETV Bharat)

ईटीवी भारत से छात्रा ने की बात

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए छात्रा पलक सिंह बघेल ने कहा की "पीएम मोदी मन की बात पर परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम शामिल होने का अवसर उन्हें मिला है. जिसके लिए वह खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही है. उनकी टीचर ने बताया की उनका चयन परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए हुआ है. गुरुवार की शाम को वह दिल्ली के लिए रवाना होगी. पलक बताती है कि कार्यक्रम में वह पीएम मोदी से सवाल करेंगी, जिसमें वह पीएम मोदी उनके मन के बातों को क्लीयर करेंगे. पलक का कहना है की पीएम मोदी से वह शिक्षा नीति पर भी चर्चा करेंगी."

प्राचार्य ने कहा आज का दिन स्कूल के लिए खुशी का दिन

प्राचार्य जेपी जायसवाल ने बताया कि "पलक सिंह बघेल कक्षा दसवीं की छात्रा है. उनका चयन पीएम मोदी के खास कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में हुआ है. आज का दिन खुशी का दिन है, हम सब बहुत खुश हैं. प्राचार्य जेपी जायसवाल ने बताया कि मध्य प्रदेश से चार छात्राओं का चयन हुआ था. जिसमें से रीवा के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मार्तंड क्रमांक 1 की छात्रा पलक सिंह का नाम शामिल है."

Last Updated : Jan 23, 2025, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details